पडरौना में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम, डीएम और एसपी ने दिया मतदान के महत्व पर जोर

पडरौना, कुशीनगर: 25 जनवरी को हनुमान इंटरमीडिएट कॉलेज पडरौना में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला अधिकारी (डीएम) विशाल भारद्वाज, पुलिस अधीक्षक (एसपी) संतोष कुमार मिश्र और एडीएम वैभव मिश्र ने अपने विचार व्यक्त किए और मतदाता जागरूकता को बढ़ावा देने का आह्वान किया।

डीएम विशाल भारद्वाज ने अपने संबोधन में कहा कि 25 जनवरी एक अत्यंत महत्वपूर्ण दिन है, जो राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि किसी भी राष्ट्र की उन्नति में मतदान का अहम योगदान है और यह तभी संभव है जब हर नागरिक का नाम मतदाता सूची में हो। उन्होंने उपस्थित सभी बच्चों और युवाओं से अपील की कि वे न सिर्फ खुद वोट करें बल्कि अपने परिवार और रिश्तेदारों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें, जिससे मतदान प्रतिशत में वृद्धि हो सके।

एसपी संतोष कुमार मिश्रा और एडीएम वैभव मिश्रा ने भी इस अभियान को सफल बनाने के लिए सभी से सक्रिय भागीदारी की अपील की। कार्यक्रम संयोजक एसडीएम सदर व्यास नारायण उमराव ने जानकारी दी कि अब नागरिक पूरे वर्ष में चार बार अपने नाम मतदाता सूची में जोड़वा सकते हैं, जो 1 जनवरी, 1 अप्रैल, 1 जुलाई और 1 अक्टूबर को होते हैं।

कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के प्रबंधक मनोज शर्मा सारस्वत और प्रधानाचार्य शैलेंद्र दत्त शुक्ल ने अतिथियों का स्वागत किया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. राम जियावन मौर्य, नगरपालिका परिषद के ईओ, तहसीलदार सदर पूर्णिमा सिंह, नायब तहसीलदार शैलेश कुमार सिंह और अन्य राजस्व कर्मी भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के अंत में, कुशीनगर प्रधानाचार्य परिषद के संरक्षक डॉक्टर गोरख राय ने आभार व्यक्त किया। इसी अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सोनिया त्रिभुवन जायसवाल की अगुवाई में एक जागरूकता रैली भी निकाली गई, जिसमें अधिशासी अधिकारी उत्तम वर्मा और अन्य सभासद व कर्मचारी भी शामिल हुए।

यह आयोजन मतदाता जागरूकता को बढ़ावा देने और अधिक से अधिक लोगों को मतदान में भागीदारी करने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

शादीशुदा प्रेमिका से मिलने गया युवक संदूक में घुसा, फिर हुई पिटाई अमेरिकी उपराष्ट्रपति के बच्चों को पीएम मोदी दुलारा सीएम योगी ने कानपुर मेट्रो में किया सफर अश्विनी वैष्णव ने अमेरिका के उपराष्ट्रपति का किया स्वागत परिवार संग भारत आ रहे जेडी वेंस, पीएम मोदी के साथ डिनर टेबल पर होगी अहम बातचीत