
कप्तानगंज, कुशीनगर: 25 जनवरी को मतदाता जागरूकता दिवस के अवसर पर जेपी इंटरमीडिएट कॉलेज के विद्यार्थियों ने एक भव्य प्रभात फेरी का आयोजन किया। विद्यालय के हजारों विद्यार्थियों ने तख्तियों पर लिखे स्लोगनों और बैनरों के साथ तथा गगनभेदी नारों से कप्तानगंज नगरवासियों को मतदान के महत्व के बारे में जागरूक किया।
रैली का शुभारंभ एसडीएम विकास चंद ने हरी झंडी दिखाकर किया। इस दौरान विधायक विनय प्रकाश गोंड़, तहसीलदार दिनेश कुमार, नायब तहसीलदार जितेंद्र सिंह, प्रभारी राजस्व निरीक्षक हरि शंकर कुशवाहा, लेखपाल अजय राव और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।
रैली के दौरान विद्यालय के विद्यार्थियों ने ‘मतदान हमारा अधिकार है’, ‘आओ, मतदान करें, लोकतंत्र को मजबूत करें’ जैसे नारों के साथ न केवल अपनी आवाज़ बुलंद की, बल्कि कप्तानगंज नगरवासियों को मतदान के प्रति जागरूक किया।
कार्यक्रम के समापन के बाद, उप जिलाधिकारी विकास चंद्र ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि “किसी भी लोकतंत्र की मजबूती एक स्वच्छ और सही मतदान से ही संभव है।” उन्होंने बच्चों से यह भी कहा कि वे अपने परिवार और समुदाय में मतदान के महत्व को समझाएं और सभी को मतदान के दिन वोट करने के लिए प्रेरित करें।
विधायक विनय प्रकाश गोंड़ ने रैली और विद्यालय के प्रयासों की सराहना की और तहसील प्रशासन के साथ-साथ विद्यालय प्रबंधन की भी प्रशंसा की।
विद्यालय के प्रधानाचार्य श्रीराम प्रसाद ने रैली के प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए सभी को अंग वस्त्र भेंट किए। इस कार्यक्रम में उप प्रधानाचार्य विश्वंभर प्रसाद, रणजीत सिंह, सगीर अहमद, डॉक्टर चंदन कुमार गोंड़, जयराज सिंह, वशिष्ठ शुक्ल, सूर्य प्रताप, मुकेश कुमार, रामदरश शर्मा, प्रेम नारायण पांडेय सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।
इस आयोजन ने नगरवासियों को लोकतंत्र के महत्वपूर्ण हिस्से के रूप में मतदान की अहमियत को समझाने का एक महत्वपूर्ण कदम उठाया।