महाकुम्भनगर । महाकुंभ मेले में कल्याण सेवाश्रम अमरकंटक के शिविर पहुँचने पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सभी संतो ने मिलकर भव्य स्वागत किया। जिसके पश्चात मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तपस्वी कल्याण बाबा का आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सभी संत महापुरुष हमारे हृदय में वास करते हैं। प्रयागराज महाकुंभ मेला सभी संत महापुरुषों के आशीर्वाद से दिव्य और भव्यता के साथ निर्विघ्न और सकुशल संपन्न होगा।
तपस्वी कल्याण बाबा ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ मेला क्षेत्र को एक दिव्य और भव्य रूप देकर जो सौंदर्यकरण किया है, वह अपने आप में एक अद्भुत चमत्कार से काम नहीं है। महाकुंभ मेला सनातन धर्म की आध्यात्मिकता, परंपरा, और सामूहिक श्रद्धा का जीवित प्रमाण है, जो भारत की धार्मिक और सांस्कृतिक धरोहर का हिस्सा है।
महामंडलेश्वर स्वामी हरि चेतनानंद महाराज ने कहा कि योगी आदित्यनाथ को भगवान ने उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने के लिए ही भेजा है। प्रयागराज का पूर्ण कुंभ एक सन्त मुख्यमंत्री की देख रेख मे संपन्न हो रहा है। मुख्यमंत्री वैदिक सनातन और संतों के प्रति अगाध श्रद्धा रखते हैं। महाकुंभ जैसे बड़े धार्मिक आयोजनों में, संत, महापुरुष और श्रद्धालुओं के लिए आध्यात्मिक जागरण व शांति की अनुभूति कराते हैं।
उन्होंने कहा कि महाकुंभ मेला हिन्दू धर्म के अनुयायियों के लिए एक महान आध्यात्मिक आयोजन है, जहां लाखों श्रद्धालु, संत महापुरुष , और गुरुजन एकत्रित होते हैं। महाकुम्भ मेला सनातन धर्म की प्राचीन परंपराओं और संस्कृति को जीवित रखने का एक महत्वपूर्ण अंग है।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद एक संत हैं और यह संतों के प्रति समर्पित भी हैं, इसलिए संत समाज उनका सम्मान करता है। इस अवसर पर महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम, महंत भरत दास, महंत अमृत मुनी, स्वामी विश्वेश्वरानंद, स्वामी कपिल के साथ आश्रम के सभी ट्रस्टी और अन्य संत महापुरुष मौजूद रहे।