
सीतापुर के पिसावां क्षेत्र में शनिवार को आयोजित थाना समाधान दिवस में विधायक शशांक त्रिवेदी ने क्षेत्रवासियों की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए एक नई पहल की। उन्होंने कहा कि पीडितों को तहसील और थाना समाधान दिवसों में भाग दौड़ से बचाने के लिए एक टीम बनाई जाए, जो मौके पर जाकर समस्याओं का समाधान करे।
इस अवसर पर एसडीएम शशि बिंदु दुबे, थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह तोमर, कानूनगो संतोष श्रीवास्तव और लेखपाल मौजूद थे। इस दौरान, क्षेत्र के टिपकापुर निवासी सियाराम और हरिओम ने एक दूसरे पर जमीन पर कब्जा करने को लेकर शिकायत की। लेखपाल ने जानकारी दी कि हरिओम को खलिहान की जमीन से बेदखल किया जा चुका है, जबकि सियाराम ने वहां कब्जा करने की कोशिश की है। इसके अलावा, प्रेमपुर की सुनीता और रमुआपुर के राम सिंह ने जमीन बंटवारे को लेकर अपनी शिकायतें दर्ज कराई।
टिपकापुर के राम शंकर ने चकरोड पर कब्जा होने और रास्ता बंद होने की शिकायत की, जिसे तुरंत जांचने का आश्वासन दिया गया। बदनापुर गांव के तालाब में कब्जे को लेकर भी एक शिकायत प्राप्त हुई, जिसका निस्तारण न होने पर विधायक ने संबंधित लेखपाल से जानकारी ली। लेखपाल ने बताया कि तालाब में मछली पालन के लिए पट्टा दिया गया है, लेकिन इस मुद्दे को जल्द हल करने के लिए कार्रवाई की जाएगी।
एसडीएम शशि बिंदु दुबे ने लेखपालों को निर्देश दिए कि वे गांवों में खलिहान, चकरोड और तालाब जैसी सार्वजनिक जमीनों पर कब्जे को रोकने के लिए कड़ी कार्रवाई करें। विधायक शशांक त्रिवेदी ने भी कहा कि तहसील, लेखपाल, कानूनगो और पुलिस बल की एक टीम बनाकर गांवों में समस्याओं का समाधान किया जाए, ताकि पीडितों को भाग दौड़ से बचाया जा सके।
इस अवसर पर महोली ब्लॉक प्रमुख जगदीश प्रसाद, प्रमुख प्रतिनिधि दीपू यादव और प्रवीण शुक्ला भी उपस्थित थे। इस समाधान दिवस में अधिकारियों ने स्थानीय समस्याओं का त्वरित निस्तारण करने का संकल्प लिया।










