
भास्कर ब्यूरो
उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले के बृजमनगंज में जमीनी विवाद को लेकर मारपीट का मामला सामने आया है। बृजमनगंज थाना क्षेत्र के ग्राम सभा कवलपुर के टोला हबीबगढ़ में गुरुवार की सुबह साढ़े दस बजे जमीनी विवाद में कई लोगों ने मिल कर आशिक अली की जमकर पिटाई कर दी।
आशिक अली ग्राम सभा इलाहाबास टोला मनसबगढ़ थाना कोल्हुई का रहने वाला है। जमीनी विवाद में हुई पिटाई के दौरान वह गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों ने इलाज कराने के बाद इस आशय की तहरीर बृजमनगंज थाना में दी।
इस मामले में थानाध्यक्ष सत्यप्रकाश सिंह ने बताया कि पीड़ित आशिक अली की तहरीर पर बेचन,भानू,प्रमोद ,सुग्रीम व नंदलाल निवासीगण ग्राम सभा कवलपुर टोला त्रिलोकपुर थाना बृजमनगंज के विरुद्ध गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की खोजबीन कर रही है।










