धीमी प्रगति वाली योजनाओं में करें सुधार, अन्यथा होगी कार्यवाई -जिलाधिकारी

सीतापुर: जिलाधिकारी अभिषेक आनंद की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद में संचालित 50 लाख रूपये से अधिक लागत की समस्त परियोजनाओं एवं सड़कों के निर्माण तथा अनुरक्षण कार्यों की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि निर्माणाधीन परियोजनाओं को निर्धारित समयावधि में पूरी गुणवत्ता के साथ पूर्ण किया जाये। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि जिन निर्माणाधीन रेलवे ओवर ब्रिजों में रेलवे के स्तर से कार्य लंबित हैं, उन्हें संबंधित अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर शीघ्र पूर्ण कराया जाये। पूर्ण परियोजनाओं को निर्धारित प्रक्रिया का पालन कराते हुए शीघ्र हस्तांतरित कराए जाने के भी निर्देश दिये। धीमी प्रगाति वाली संस्थाओं को कार्य की प्रगाति में सुधार के निर्देश देते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि लापरवाही करने पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी ।

जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को सी0एम0आई0एस0 पोर्टल पर भौतिक सत्यापन एवं वित्तीय सत्यापन की फीडिंग ससमय कराए जाने हेतु निर्देश भी दिये ताकि जनपद की रैकिंग प्रभावित न हो। धीमी प्रगति वाली योजनाओं में सुधार हेतु निर्देशित किया। उन्होंने सभी कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित किया कि अनारम्भ कार्यों को तत्काल प्रारंभ कराए। जिलाधिकारी ने कहा कि जो परियोजनाएं 01 वर्ष से अधिक लम्बित हैं, उनको प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण कराया जाये। उन्होंने कहा कि संबंधित विभाग बेहतर अन्तर्विभागीय समन्वय स्थापित करते हुये परियोजनाएं शीघ्र पूर्ण कराये। उन्होंने निर्देश दिये कि नैमिषारण्य क्षेत्र में कराये जा रहे कार्यों को ससमय पूर्ण कराया जाये तथा परिक्रमा मार्ग से सम्बन्धित मार्गों को विशेष प्राथमिकता दी जाये।
नई सड़कों के निर्माण, चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण के कार्यों की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि सड़कों के निर्माण में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाये एवं निर्माण कार्यों के साथ-साथ सभी सड़कों पर सड़क सुरक्षा मानकों के अनुसार संकेतक आदि भी स्थापित कराए जाये। बैठक के दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक राजेन्द्र सिंह, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी तिलक सिंह सहित संबंधित अधिकारी व कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

योगी जी अमित शाह को भी सिखाएं गैंगस्टर ख़त्म करने का तरीका- अरविन्द केजरीवाल प्रयागराज महाकुंभ में मीडिया की शिकायत के बाद मेलाधिकारी महाकुंभ IAS विजय किरण आनंद बेहद नाराज़ दिखे.. कानपुर के मैनावती मार्ग पर GD गोयनका स्कूल की बस पलटी, कई बच्चे घायल। मोनालिसा ने बताई महाकुंभ छोड़ने की वजह रेलवे ग्रुप – डी की नई भर्ती मांग को लेकर छात्रों का प्रदर्शन