दो शादीशुदा महिलाओं को हुआ प्यार… कर ली आपस में शादी

भास्कर ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के रुद्रपुर क्षेत्र में दो महिलाओं ने एक दूसरे के साथ सात फेरे लेकर साथ जीने मरने की कसम खायी। दोनों शादीशुदा महिलाओं ने घर से भागकर मंदिर में एक दूसरे के साथ समलैंगिक विवाह किया है।यह शादी शहर में चर्चा का विषय बन गया है। एक साथ जीने मरने की खाई कसमें बता दें कि दोनों महिलाएं गोरखपुर जनपद की रहने वाली है। उन्होंने घर से भागकर देवरिया के रुद्रपुर के दुग्धेश्वर नाथ मंदिर में शादी रचाई है। घर से भाग कर आपस में शादी करने वाली महिलाओं का नाम कविता और गुंजा है।

जानकारी के अनुसार, रुद्रपुर में स्थित दुग्धेश्वर नाथ मंदिर में शादीशुदा महिला कविता और गुंजा एक दूसरे के साथ शादी के बंधन में बंध गई। आपस में प्यार करने वाली सहेलियों ने मांग में सिंदूर भरा और एक-दूसरे के गले में माला पहनाकर एक साथ जीने की कसमें खाई। गुंजा ने अपना नाम बदलकर अब बबलू रख लिया है। पतियों से परेशान थी दोनों दोनों महिलाओं ने बताया कि वह अपने-अपने पतियों के व्यवहार से काफी परेशान थीं।

कविता ने बताया कि दोनों के पति बहुत ज्यादा शराब पीते थे और हमेशा मारपीट करते थे। हम दोनों आपस में पहले से ही प्यार करती थी। इसलिए अब शादी के बंधन में बंध गई हैं। कविता ने बताया कि हम दोनों ने अपना-अपना घर और पतियों को छोड़कर साथ में रहने का फैसला किया है।

उन्होंने कहा कि हम दोनों अब शादी करके गोरखपुर जा रहे हैं वहीं पर एक किराए के मकान में रहेंगे। दोनों एक साथ कमाएंगी और खाएंगी। कम से कम पतियों की मारपीट तो नहीं सहनी पड़ेगी। ‘समाज क्या सोचता है फर्क नहीं’ समलैंगिक जोड़ो से समाज में इस तरह की शादी की मान्यता की सवाल पर उन्होंने कहा च्च् समाज हमको क्या देगा। इससे हमें इसकी कोई चिंता नहीं है। हमें अपना जीवन जीना है और यह हमारे लिए ठीक है। हम लोग गोरखपुर में एक किराए के मकान में रहेंगे और कुछ काम कर अपना जीवन निर्वहन करेंगे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

योगी जी अमित शाह को भी सिखाएं गैंगस्टर ख़त्म करने का तरीका- अरविन्द केजरीवाल प्रयागराज महाकुंभ में मीडिया की शिकायत के बाद मेलाधिकारी महाकुंभ IAS विजय किरण आनंद बेहद नाराज़ दिखे.. कानपुर के मैनावती मार्ग पर GD गोयनका स्कूल की बस पलटी, कई बच्चे घायल। मोनालिसा ने बताई महाकुंभ छोड़ने की वजह रेलवे ग्रुप – डी की नई भर्ती मांग को लेकर छात्रों का प्रदर्शन