कानपुर : कमानी टूटने से पलटी जीडी गोयनका स्कूल बस, कई बच्चे घायल

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में शुक्रवार की दोपहर को मैनावती मार्ग पर दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। स्कूली बच्चों को लेकर जा रही जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल अचानक कमानी टूटने से पलट गई। इस हादसे में कई स्कूली बच्चें घायल हुए हैं।

जानकारी के मुताबिक, यह हादसा नवाबगंज थानाक्षेत्र में हुआ। जब जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल की बस बच्चों और टीचर्स को लेकर जा रही थी। तभी अचानक बस की कमानी टूट गई और बस पलट गई। हादसे के दौरान बस की रफ्तार काफी तेज थी। जिसकी वजह से बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई और ये हादसा हो गया। हादसे के बाद बच्चों की चीख-पुकार मच गई। हादसे में कई लोग घायल हो गए हैं।

घटना के बाद कानपुर जिले के बिठूर थाने की पुलिस एसीपी समेत मौके पर पहुंची। पुलिस ने तुरंत रेस्क्यू कर राहत बचाव कार्य शुरू कर दिया है। बताया जा रहा है कि बस में करीब 55 बच्चे और 2 टीचर्स मौजूद थे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

योगी जी अमित शाह को भी सिखाएं गैंगस्टर ख़त्म करने का तरीका- अरविन्द केजरीवाल प्रयागराज महाकुंभ में मीडिया की शिकायत के बाद मेलाधिकारी महाकुंभ IAS विजय किरण आनंद बेहद नाराज़ दिखे.. कानपुर के मैनावती मार्ग पर GD गोयनका स्कूल की बस पलटी, कई बच्चे घायल। मोनालिसा ने बताई महाकुंभ छोड़ने की वजह रेलवे ग्रुप – डी की नई भर्ती मांग को लेकर छात्रों का प्रदर्शन