अलीपुरद्वार में शुरू हुई ‘दुआरे सरकार’, 37 सरकारी योजनाएं शामिल

अलीपुरद्वार : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश पर जिले के प्रत्येक ग्राम पंचायत क्षेत्र में शुक्रवार सुबह से दुआरे सरकार शिविर शुरू हो गई है। कालचीनी ब्लॉक के लताबाड़ी, गारोपाड़ा समेत ब्लॉक के विभिन्न पंचायतों में दुआरे सरकार शिविर लगाए गए हैं।

दुआरे सरकार में मिलेंगी 37 सरकारी योजनाएं

इस शिविर के माध्यम से आम लोगों को लक्ष्मी भंडार, स्वास्थ्य साथी, खाद्य साथी, कास्ट सर्टिफिकेट, कन्याश्री समेत 37 सरकारी योजनाओं का लाभ मिल पाएगा। इसके अलावा कालचीनी चाय बागान में भी दुआरे सरकार शिविर लगाए गए है। इस शिविर में प्रशासनिक अधिकारियों के अलावा क्षेत्र के तृणमूल कर्मी आम लोगों की ओर सहयोग का हाथ बढ़ाया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

योगी जी अमित शाह को भी सिखाएं गैंगस्टर ख़त्म करने का तरीका- अरविन्द केजरीवाल प्रयागराज महाकुंभ में मीडिया की शिकायत के बाद मेलाधिकारी महाकुंभ IAS विजय किरण आनंद बेहद नाराज़ दिखे.. कानपुर के मैनावती मार्ग पर GD गोयनका स्कूल की बस पलटी, कई बच्चे घायल। मोनालिसा ने बताई महाकुंभ छोड़ने की वजह रेलवे ग्रुप – डी की नई भर्ती मांग को लेकर छात्रों का प्रदर्शन