Seema Pal
शुक्रवार को उत्तर प्रेदश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र में जनसभा कर रहे हैं। जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा, “प्रभु श्री राम के पावन धाम जनपद अयोध्या जी के मिल्कीपुर विधान सभा क्षेत्र के ‘हर बूथ पर खिलेगा कमल का फूल’… यहां आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित कर रहा हूं…”
सीएम योगी ने मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र की जनता से समाजवादी पार्टी की सच्चाई बताई। उन्होंने सपा पर सियासी हमला बोलते हुए डॉ. भीमराव अंबेडकर के एक संदेश को दोहराया। सीएम योगी ने कहा, “डॉ. राम मनोहर लोहिया ने समाजवादियों के लिए एक बात कही थी- जो संपत्ति में उलझ जाता है, वो सच्चा समाजवादी नहीं होता। आज के समाजवादी सिर्फ संपत्ति में उलझे हुए हैं, इनके झंडे खाली प्लॉटों पर लगे थे। इनका झंडा अपराधियों और माफियाओं को बचाने के लिए था…आज जब दुनिया महाकुंभ के लिए प्रयागराज की ओर आकर्षित हो रही है, तो समाजवादी पार्टी महाकुंभ को लेकर रोज गलत सूचना फैलाती है…”
बता दें कि सीएम योगी मिल्कीपुर विधानसभी सीट को जीतने के लिए अपनी दमखम झोंक रहे हैं। भाजपा के लिए इस सीट को जीतना अब साख बचाने का सवाल हो गया है। वर्तमान में यह सीट समाजवादी पार्टी के विधायक से खाली हुई है। उससे पहले यह सीट भाजपा के ही खेमे में थी। ऐसे में सीएम योगी के सामने मिल्कीपुर सीट जीतने की चुनौती है।
उन्होंने कहा, “महाकुंभ पूरे देश और दुनिया का ध्यान प्रयागराज की ओर खींच रहा है, फिर भी समाजवादी पार्टी के मुखिया इसके बारे में गलत सूचना फैला रहे हैं। वे झूठे प्रचार के ज़रिए आपकी आस्था से खेलने की कोशिश कर रहे हैं। समाजवादी पार्टी ने रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह का भी विरोध किया था।”