पापा विधायक हैं… दिल्ली पुलिस ने मांगा लाइसेंस, फोन पर पापा बोले- कर लो गिरफ्तार

Seema Pal

दिल्ली में शुक्रवार की सुबह पुलिस और आम आदमी पार्टी के विधायक के बेटे के बीच सड़क पर घंटों वर्चस्व की लड़ाई देखने को मिली। आप विधायक अमानतुल्लाह खान का बेटा सड़क के रॉन्ग साइड मोटरसाइकिल चला रहा था। दिल्ली पुलिस ने देखा तो टोक दिया और बाइक जब्त कर ली। विवाद तब बढ़ा जब आप विधायक के बेटे ने अपनी साख दिखाते हुए दिल्ली पुलिस को पापा के विधायक होने की धमकी दे दी। फिर क्या था, दिल्ली पुलिस ने भी विधायक के बेटे से लाइसेंस और आरसी पेपर मांग लिए और विधायक के लाडसाहेब ये दोनों ही चीजें नहीं दिखा पाएं।

दिल्ली पुलिस ने आप विधायक के बेटे का चालान काट दिया है। पुलिस ने बताया है कि आगामी गणतंत्र दिवस की तैयारियों के चलते जामिया नगर के एएसाईई और एसएचओ अपने स्टाफ के साथ पेट्रोलिंग कर रहे थे। तभी बाटला हाउस में नफीस रोड पर पेट्रोलिंग के दौरान एक बुलट बाइक पर सवार दो युवक रॉन्ग साइड पर आते दिखाई दिए तो जब उन्हें रोका गया तो एक युवक बोला कि उसके पापा विधायक हैं। उसकी बाइक पर मॉडिफाई साइलेंसर लगा हुआ था, जिससे काफी तेज आवाज आ रही थी।

जब दिल्ली पुलिस (ASI) ने दोनों युवकों से लाइसेंस और आरसी पेपर दिखाने को कहा कि तो विधायक का बेटा विधायक पापा को फोन लगाने लगा, लेकिन पेपर नहीं दिखा पाया। इस पर विधायक के बेटे और दिल्ली पुलिस के बीच घंटों बहस चलती रही। बेटे ने अपने विधायक पापा की बात एसएचओ से फोन पर भी कराई। फोन पर विधायक पापा ने पुलिस पर भड़कते हुए कहा कि आओ मुझे गिरफ्तार कर लो। इसके बाद दोनों युवक बाइक छोड़कर भाग गए।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

योगी जी अमित शाह को भी सिखाएं गैंगस्टर ख़त्म करने का तरीका- अरविन्द केजरीवाल प्रयागराज महाकुंभ में मीडिया की शिकायत के बाद मेलाधिकारी महाकुंभ IAS विजय किरण आनंद बेहद नाराज़ दिखे.. कानपुर के मैनावती मार्ग पर GD गोयनका स्कूल की बस पलटी, कई बच्चे घायल। मोनालिसा ने बताई महाकुंभ छोड़ने की वजह रेलवे ग्रुप – डी की नई भर्ती मांग को लेकर छात्रों का प्रदर्शन