Seema Pal
Anant Singh Attack : बिहार के मोकामा में बाहुबली नेता अनंत सिंह पर तड़ातड़ फायरिंग होने के मामले में नया खुलासा हुआ है। जानाकारी में सामने आया है कि सोनू-मोनू गैंग ने बाहुबली अनंत सिंह को नहीं बल्कि किसी और को निशाना बनाया था। लेकिन बाहुबली के दिखावे के चलते अनंत सिंह पर सोनू-मोनू गैंग ने फायरिंग की। फायरिंग में अनंत सिंह बच गए। अगले दिन सोनू-मोनू गैंग ने मदद मांगने वाले मुकेश को भी निशाना बनाया गया और फायरिंग की।
इस घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल फैल गया है। घटना के बाद पुलिस-प्रशासन हरकत में आया है और इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है, लेकिन लोगों में डर का माहौल बना हुआ है।
यह घटना बुधवार की शाम की है। मोकामा के पूर्व विधायक व बाहुबली नेता अनंत सिंह (छोटे सरकार) के काफिले पर सोनू-मोनू गैंग ने ताबड़तोड़ फायरिंग झोंक दी। इस घटना के बाद अगले ही दिन, गुरुवार को इसी गैंग ने मुकेश पर फायरिंग कर दी।
जब गैंगस्टर ने मुकेश पर जानलेवा हमला किया तब यह गुल्थी सुलझ पाई कि सोनू-मोनू गैंग ने निशाना मुकेश को ही बनाया था लेकिन मुकेश ने बाहुबली नेता अनंत सिहं से मदद मांगी थी इस गुस्से में गैंग ने अनंत पर गोली चलाई।
बता दें मोकामा में बाहुबली की राजनीति चलती है। यहां पर पूर्व विधायक अनंत सिंह को सभी छोटे सरकार के नाम से बुलाते हैं। हमलावर सोनू-मोनूू पहले अनंत सिंह के लिए ही काम करते थे। क्योंकि यहां अनंत सिंह का सिक्क चलता है। विधायक चाहे किसी भी पार्टी से हो लेकिन वर्चस्व अनंत सिंह का ही रहता है। इसलिए सोनू-मोनूू भी अनंत सिंह के काफी करीबी थे। दोनों ने 2009 में अपराध की दुनिया में कदम रखा था। फिर दोनों की अनंत सिंह के साथ अनबन हो गई और अनंत सिंह के जेल जाने के बाद दोनों ने अलग गैंग बना ली थी। तभ से अनंत सिंह के साथ सोनू-मोनूू गैंग की लड़ाई मीर्जापुर सीरीज जैसी ही हो गई है।