महाकुम्भ से लौट रहे साधुओं की कार दुर्घटनाग्रस्त, साध्वी की मौत 

बिजनौर। जनपद के नगीना में गुरुवार की सुबह कुम्भ मेले से वापसी कर रहे साधुओं की कार डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में कार सवार एक साध्वी की मौत हो गई, जबकि ड्राइवर सहित दो साधु घायल हो गये। एक कार से महंत कावड़ी बाबा (30) निवासी कटा पत्थर देहरादून करीब चार दिन पूर्व चालक रूपेंद्र सिंह रावत के साथ प्रयागराज कुंभ में स्नान करने अन्य महतों के साथ गए थे।

बुधवार को वापस देहरादून आते समय बाकी अन्य कई महंत को पिथौरागढ़ स्थित नरसिंह महादेव मंदिर पर छोड़ते हुए वह साध्वी भगवती गिरी (88) निवासी परोला बरकोट, थाना परोला उत्तरकाशी (उत्तराखण्ड) व महंत बाबा पारसमणी निवासी परोला बरकोट थाना परोला जनपद उत्तरकाशी (उत्तराखण्ड) के साथ देहरादून जा रहे थे।

गुरुवार सुबह 4:15 बजे चालक रुपेन्द्र को अचानक नींद की झपकी आने पर कार फोरलेन हाईवे पर स्थित नदी के पुल पर डिवाइडर से टकरा गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार में सवार सभी लोगों को सरकारी अस्पताल पहुंचाया।

जहां चिकित्सकों ने साध्वी भगवती को मृत घोषित कर दिया, जबकि चालक सहित दो महंत को काफी चोट आई। बाद में दोनों महंतों को अस्पताल में प्राथमिक उपचार कराने के बाद बिजनौर रेफर कर दिया गया है। इस मौके पर एसडीएम नगीना सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

रेलवे ग्रुप – डी की नई भर्ती मांग को लेकर छात्रों का प्रदर्शन मेरठ में शहीद इंस्पेक्टर सुनील कुमार का अंतिम संस्कार किया गया। कुंभ में कौन-सी माला बेच रही मोनालिसा सुभाष चंद्र बोस के चार बड़े संदेश Delhi Metro Viral Video : अंग लगा दे रे गाने के साथ सेलिब्रेट की होली #delhimetro #viralvideo #holi