हरियाणा में बॉलीवुड एक्टर्स श्रेयस तलपड़े और आलोक नाथ पर करोड़ों की ठगी का केस दर्ज

हरियाणा के साेनीपत जिले में दाे बाॅलीवुड अभिनेता श्रेयस तलपड़े और आलाेक नाथ समेत 13 लाेगाें के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।यह मामला मध्यप्रदेश के इंदाैर में पंजीकृत ह्यूमन वेलफेयर क्रेडिट काेऑपरेटिव साेसाइटी से जुड़ा बताया जा रहा है। इसमें 50 लाख निवेशकाें से कराेड़ाें की ठगी की गई है।बताया जा रहा है कि यह साेसाइटी ने माेटे रिटर्न का झांसा देकर फिक्स्ड डिपॉजिट और मल्टी-लेवल मार्केटिंग के माध्यम से निवेशकों का पैसा जमा कराती थी।

शिकायतकर्ता विपुल कुमार ने बताया कि उक्त सोसाइटी ने 2016 में अपना संचालन शुरू किया। शुरुआत में निवेशकों को समय पर रिटर्न दिया गया, जिससे लोगों में साेसाइटी के प्रति विश्वास बढ़ता गया। सोसाइटी ने बड़े होटलों में सेमिनार और ट्रेनिंग प्रोग्राम आयोजित कर एजेंट्स बनाए, जिन्हें नए निवेशक जोड़ने पर भारी इंसेंटिव का लालच दिया जाता था।

विपुल ने बताया कि सोसाइटी ने 2023 तक सही तरीके से काम किया। हरियाणा में इसके 250 से अधिक सुविधा केंद्र थे, जिनके जरिए निवेशकों से संपर्क कर माेटा

निवेशक लिया गया था। इसके बाद निवेशकाें के भुगतान में देरी शुरू हाे गई। धीरे-धीरे ऐसे मामले बढ़ते गए। इस दाैरान साेसाइटी प्रबंधन द्वारा सिस्टम अपग्रेडेशन का बहाना बनाकर निवेशकों को टाला जाता रहा। जब निवेशकों ने दबाव डाला, तो अधिकारियों ने फोन बंद कर दिए और आखिर में सभी कार्यालय बंद कर कराेड़ाें रुपये लेकर नाै-दाे-ग्यारहा हाे गए।

शिकायतकर्ता विपुल ने बताया कि सोसाइटी ने अपने प्रचार-प्रसार के लिए बॉलीवुड के बड़े नामों को शामिल किया गया था। फिल्म अभिनेता श्रेयस तलपड़े और आलोक नाथ साेसाइटी के ब्रांड एंबेसडर थे, जबकि सोनू सूद एक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रहे।

विपुल की शिकायत के आधार पर पुलिस ने इस मामले में 13 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। इनमें सोसाइटी के निदेशक नरेंद्र नेगी, समीर अग्रवाल, पंकज अग्रवाल, परीक्षित पारसे, आरके शेट्टी, राजेश टैगोर, संजय मुदगिल, बॉलीवुड अभिनेता श्रेयस तलपड़े और आलोक नाथ (ब्रांड एंबेसडर, जिन्होंने

सोसाइटी को प्रमोट किया), पप्पू शर्मा हरियाणा हेड, आकाश श्रीवास्तव हरियाणा हेड, रामकवार झा चेस्ट ब्रांच और शबाबै हुसैन के खिलाफ धारा 316(2), 318(2), (4) बीएनएस में केस दर्ज कर लिया है। इस मामले की जांच एएसआई सुशील कुमार साैंपी गई है।

वहीं इस मामले में कई निवेशकाें ने अपना पैसा न मिलने पर पंजाब एंड हरियाणा हाईकाेर्ट में भी याचिका दायर की गई थी। जिसकी सुनवाई 25 जनवरी को हाेनी है। कोर्ट सोसाइटी के अधिकारियों से जवाब मांगेगी कि निवेशकों के पैसे कैसे लौटाए जाएंगे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

रेलवे ग्रुप – डी की नई भर्ती मांग को लेकर छात्रों का प्रदर्शन मेरठ में शहीद इंस्पेक्टर सुनील कुमार का अंतिम संस्कार किया गया। कुंभ में कौन-सी माला बेच रही मोनालिसा सुभाष चंद्र बोस के चार बड़े संदेश Delhi Metro Viral Video : अंग लगा दे रे गाने के साथ सेलिब्रेट की होली #delhimetro #viralvideo #holi