बिजली विभाग के 63 कर्मचारियों की नौकरी पर संकट, फर्जी दस्तावेजों के आधार पर कर रहे थे नौकरी, जांच शुरू

पलवल, हरियाणा। पलवल जिले में बिजली निगम के 63 कर्मचारियों की नौकरी पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। एक आरटीआई कार्यकर्ता ने मुख्यमंत्री विंडो पर शिकायत दर्ज कराई है। जिसमें आरोप लगाया है कि इन कर्मचारियों ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर नौकरी हासिल की है।

मिली जानकारी के अनुसार मितरोल गांव के अमरचंद ने अपनी शिकायत में कहा कि अधिकारियों की मिलीभगत से बिजली निगम में एएलएम पद पर कार्यरत ये कर्मचारी फर्जी दस्तावेजों के आधार पर नौकरी कर रहे हैं। मामले पर संज्ञान में लेते हुए जिला उपायुक्त डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ ने एसडीएम पलवल ज्योति सिंह को जांच का जिम्मा सौंपा है।

एसडीएम ज्योति सिंह ने गुरूवार को जानकारी बताया कि शिकायत की गहनता से जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि यदि जांच में आरोप सिद्ध होते हैं, तो उचित कार्रवाई की जाएगी। शिकायतकर्ता ने जिला प्रशासन पर विश्वास जताते हुए कहा कि वे निष्पक्ष जांच कर घोटाले का खुलासा करेंगे। जिला प्रशासन की जांच रिपोर्ट से ही स्पष्ट होगा कि लगाए गए आरोपों में कितनी सच्चाई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

रेलवे ग्रुप – डी की नई भर्ती मांग को लेकर छात्रों का प्रदर्शन मेरठ में शहीद इंस्पेक्टर सुनील कुमार का अंतिम संस्कार किया गया। कुंभ में कौन-सी माला बेच रही मोनालिसा सुभाष चंद्र बोस के चार बड़े संदेश Delhi Metro Viral Video : अंग लगा दे रे गाने के साथ सेलिब्रेट की होली #delhimetro #viralvideo #holi