बच्चाें के झगड़े में बीच-बचाव करती महिला की माैत, 7 के विरूद्ध हत्या का मामला दर्ज

यमुनानगर, हरियाणा। खंड रादौर के गांव जठलाना में बच्चों के बीच हुई मामूली कहासुनी को लेकर घर पर हुए हमले में एक महिला की जान चली गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल में भेज दिया। पुलिस ने परिजन के बयान पर पांच पुरुष व दो महिलाओं के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर आगामी जांच शुरू की। मृतका की पहचान सुमन देवी (38) निवासी जठलाना के रूप में हुई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट है।

गुरुवार को मृतका के पति सोहनलाल ने बताया कि उसका बेटा साहिल अपने काम से जा रहा था। इस बीच गांव के कुछ लड़कों से कहासुनी हो गई। उसके बाद गांव के आरोपी लड़के अपने परिवार सहित घर पर पहुंचे और मारपीट शुरू कर दी। इसी बीच साहिल की माता सुमनदेवी भी बीच में आ गई और हमलावरों ने उस पर जानलेवा हमला कर दिया जिसमें सुमन देवी की जान चली गई। परिवार के सदस्यों ने बताया की हमलावर जठलाना हरिजन माजरी के हैं।

हमला करने वालों में महिलाएं भी शामिल थी और कुछ नाबालिग लड़के भी थे जो सुमन के शरीर पर मृत होने के बाद भी हमला करते रहे। परिवार की महिलाएं उनसे सुमन पर हमला न करने की गुहार लगाते रहे लेकिन वह किसी की भी सुनने को तैयार नहीं थे। मौके पर डायल 112 और थाना जठलाना पुलिस को सूचित करने पर जठलाना पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचा और स्थिति को काबू में किया।

थाना प्रभारी तरसेम चंद ने बताया कि परिजन के बयान के आधार पर दो महिलाओं सहित सात लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया हैं। शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजन को सौप दिया जाएगा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

रेलवे ग्रुप – डी की नई भर्ती मांग को लेकर छात्रों का प्रदर्शन मेरठ में शहीद इंस्पेक्टर सुनील कुमार का अंतिम संस्कार किया गया। कुंभ में कौन-सी माला बेच रही मोनालिसा सुभाष चंद्र बोस के चार बड़े संदेश Delhi Metro Viral Video : अंग लगा दे रे गाने के साथ सेलिब्रेट की होली #delhimetro #viralvideo #holi