आरटीओ कार्यालय का बाबू निलंबित, फर्जी आरसी बनाने का चल रहा था खेल

  • पुलिस ने कार्यालय सामने पकड़ी थी फर्जी आरसी बनाने का धंघा

गोंडा। चार दिन पहले आरटीओ कार्यालय के सामने लोकवाणी दुकान पर पुलिस ने फर्जी वाहनों के पंजीयन प्रमाणपत्र बनाने के अभिलेख बरामद किये, लोकवाणी संचालक समेत दो को जेल भेजा गया।

इसके बाद परिवहन विभाग ने जांच कर विभागीय कार्रवाई करते हुए आरटीओ के बाबू रमेश शुक्ला को निलंबित कर दिया गया, बड़े बाबू विद्‌‌याभूषण गुप्ता के निलंबन की संस्तुति परिवहन आयुक्त को भेज दी गयी है। इससे आटीओ कार्यालय में हडकंप मच गया है।

यहां पर दलालों में हडकंप मच गया है। इससे पहले एक बाबू घूस लेने में निलंबित हुआ था। आरटीओ उमाशंकर यादव ने बताया कि प्रकरण की जांच एआरटीओ बहराइच करेंगे, इससे पहले प्रारंम्भिक जांच एआरटीओ आरसी भारतीय ने की है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

रेलवे ग्रुप – डी की नई भर्ती मांग को लेकर छात्रों का प्रदर्शन मेरठ में शहीद इंस्पेक्टर सुनील कुमार का अंतिम संस्कार किया गया। कुंभ में कौन-सी माला बेच रही मोनालिसा सुभाष चंद्र बोस के चार बड़े संदेश Delhi Metro Viral Video : अंग लगा दे रे गाने के साथ सेलिब्रेट की होली #delhimetro #viralvideo #holi