24 से 26 जनवरी तक अवध शिल्प ग्राम में होंगे आयोजन, मनाया जाएगा उत्तर प्रदेश दिवस

लखनऊ: पर्यटन एवं संस्कृति विभाग के मंत्री जयवीर सिंह और प्रमुख सचिव मुकेश मेश्राम ने कहा कि उत्तर प्रदेश दिवस और राष्ट्रीय पर्यटन दिवस, गणतंत्र दिवस के अवसर पर 24 से 26 जनवरी तक लखनऊ में शहीद पथ पर अवध शिल्प ग्राम में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश दिवस मनाने के लिए 75 जनपदों से ओडीओपी के शिल्पी कारीगर अपने निर्माण की प्रदर्शनी लगाएंगे। वहीं,आयोजन में फूड के साथ साथ धरोहर प्रदर्शनी और विरासत प्रदर्शनी भी लगाई जा रही है। इसमें अटल जी की शताब्दी जयंती, बिरसा मुंडा की 150 वीं जयंती और स्वाधीनता के अमृत काल को प्रदर्शनी में दर्शाया जाएगा। काकोरी एक्शन का शताब्दी वर्ष चल रहा है, उसे भी इस आयोजन में शामिल किया गया है। सरदार वल्लभ भाई पटेल के महान कार्यों को भी प्रदर्शनी में रखा गया है।

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश दिवस पर विश्वकर्मा सम्मान, माटीकला बोर्ड से सम्मान प्राप्त लोगों को भी सम्मानित किया जाएगा। छह लोगों को उत्तर प्रदेश गौरव सम्मान देने का निर्णय हुआ है। जमीन पर कार्य करने वाले लोगों को भी सम्मान सूची में शामिल किया गया है। 25 जनवरी को पर्यटन दिवस है, जिसे मतदाता जागरूकता दिवस के रूप में मनाएंगे।

उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश दिवस के मुख्य अतिथि के रूप में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उपस्थित रहेंगे । लखनऊ में शिल्प ग्राम की तरह महाकुंभ के सेक्टर सात में और नोएडा शिल्प ग्राम में भी कुछ कार्यक्रम होंगे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

रेलवे ग्रुप – डी की नई भर्ती मांग को लेकर छात्रों का प्रदर्शन मेरठ में शहीद इंस्पेक्टर सुनील कुमार का अंतिम संस्कार किया गया। कुंभ में कौन-सी माला बेच रही मोनालिसा सुभाष चंद्र बोस के चार बड़े संदेश Delhi Metro Viral Video : अंग लगा दे रे गाने के साथ सेलिब्रेट की होली #delhimetro #viralvideo #holi