जनपद रुद्रप्रयाग के भटवाड़ीसैंण-तिलवाड़ा मार्ग पर बीती रात एक वाहन दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गई। रुद्रप्रयाग के जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि (यूके- 07 एफयू- 9979 स्कॉर्पियो ) वाहन रुद्रप्रयाग से अगस्त्यमुनि की ओर जा रहा था। इसी दरम्यान भटवाड़ीसैंण-तिलवाड़ा के पास वाहन अनियंत्रित होकर रोड से करीब 300 मीटर गहरी खाई में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
सूचना मिलते ही एसडीआरएफ निरीक्षक अनिरुद्ध भंडारी के नेतृत्व में टीम मौके पर पहुंची। एसडीआरएफ, जिला पुलिस, फायर सर्विस और डीडीआरएफ ने संयुक्त रूप से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। टीम ने खाई में उतरकर घायल महिला को रोप और स्ट्रेचर की मदद से मुख्य सड़क तक पहुंचाया।
महिला को 108 एंबुलेंस के जरिए जिला अस्पताल रुद्रप्रयाग ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान कुसुमलता (42), पत्नी राजीव कुमार, निवासी विजयनगर, अगस्त्यमुनि, रुद्रप्रयाग के रूप में हुई है।
पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटना के कारणों की जांच की जा रही है।