महंत राजू दास के पोस्टर पर चली सपाई चप्पल, वीडियो वायरल

उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले में सपा कार्यकर्ताओं का अयोध्या हनुमानगढ़ी के महंथ राजू दास के पोस्टर पर चप्पल से पिटाई करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में सपा कार्यकर्ता भारी संख्या में नारा लगा रहे हैं। इसके साथ ही सपाई महंत राजू दास के पोस्टर पर चप्पल से पिटाई करते नजर आ रहे हैं।

दरअसल, प्रयागराज महाकुंभ में स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव के मूर्ति स्थापित करने को लेकर महंत राजू दास ने एक्स पर एक पोस्ट ट्वीट कर अभद्र टिप्पणी किया था। दिवंगत नेता मुलायम सिंह यादव पर महंत राजू दास द्वारा की गई अभद्र टिप्पणी से सपा कार्यकर्ताओं में नाराज़गी व्याप्त है।

महंत राजू दास से नाराज सपा कार्यकर्ता जगह-जगह अयोध्या हनुमान गढ़ी के महंत राजू दास के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। वायरल वीडियो समाजवादी पार्टी कार्यालय सिद्धार्थनगर के पास कल का बताया जा रहा है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

रेलवे ग्रुप – डी की नई भर्ती मांग को लेकर छात्रों का प्रदर्शन मेरठ में शहीद इंस्पेक्टर सुनील कुमार का अंतिम संस्कार किया गया। कुंभ में कौन-सी माला बेच रही मोनालिसा सुभाष चंद्र बोस के चार बड़े संदेश Delhi Metro Viral Video : अंग लगा दे रे गाने के साथ सेलिब्रेट की होली #delhimetro #viralvideo #holi