उत्तरी हवाओं ने बदला मौसम , कोहरे के साथ बारिश का अलर्ट

जयपुर: पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के साथ ही मौसम ने पूरी तरह करवट बदल ली है। बादलों की लुकाछिपी के बीच गलन के कारण सर्दी का असर बरकरार है। मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के असर से सीकर, झुंझुनूं सहित प्रदेश के कई जिलों के मौसम में बदलाव आ सकता है। इस दौरान घने कोहरे के साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश का पूर्वानुमान है। राजस्थान में कल पश्चिमी विक्षोभ के असर से जयपुर, अलवर, सीकर समेत कुछ जिलों में बादल छाए, लेकिन बारिश नहीं हुई। मौसम विशेषज्ञों ने अब राज्य में सर्दी के फिर से बढ़ने की संभावना जताई है।

तेज सर्दी का दौर 30 जनवरी तक रहने की संभावना है।

पिछले 24 घंटे के दौरान जयपुर संभाग को जिलों को छोड़कर शेष सभी जिलों में मौसम साफ रहा और धूप रही।

सीकर, झुंझुनूं, अलवर, जयपुर, नागौर जिलों और उनके आसपास की जगहों पर कल देर शाम आसमान में हल्के बादल छाए। इससे पहले इन शहरों में आसमान साफ रहा।

जयपुर में कल अधिकतम तापमान 24.5 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 23, पिलानी में 23.3 और नागौर में 27.3 डिग्री सेल्सियस मापा गया। जयपुर में दिनभर आसमान साफ रहने के बाद देर शाम मौसम में थोड़ा बदलाव हुआ और शाम को बादल छा गए।

बुधवार काे दिन का सबसे अधिक तापमान 29.3 डिग्री सेल्सियस चित्तौड़गढ़ में और 29.4 डिग्री सेल्सियस डूंगरपुर में मापा गया।

श्रीगंगानगर में अधिकतम तापमान 24.9, जोधपुर में 28.3, बाड़मेर, उदयपुर में 28.8, भीलवाड़ा में 27.3, जालोर में 28.9, धौलपुर में 27.6 डिग्री रहा।

वहीं, बीकानेर में 26, जैसलमेर में 25.8, कोटा में 26 और अजमेर में अधिकतम तापमान 25.6 डिग्री सेल्सियस रहा।

मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर ने गुरुवार काे श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, झुंझुनूं, सीकर, नागौर, जयपुर, अलवर, भरतपुर, दौसा और धौलपुर जिलों में घने कोहरे का यलो अलर्ट जारी किया है।

24 जनवरी से राजस्थान में मौसम साफ रहने और धूप निकलने के साथ तापमान में गिरावट होने की संभावना जताई गई है। वहीं उत्तर से आने वाली हवाओं का प्रभाव भी बढ़ेगा, जिससे सुबह-शाम सर्दी फिर से तेज हो सकती है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

रेलवे ग्रुप – डी की नई भर्ती मांग को लेकर छात्रों का प्रदर्शन मेरठ में शहीद इंस्पेक्टर सुनील कुमार का अंतिम संस्कार किया गया। कुंभ में कौन-सी माला बेच रही मोनालिसा सुभाष चंद्र बोस के चार बड़े संदेश Delhi Metro Viral Video : अंग लगा दे रे गाने के साथ सेलिब्रेट की होली #delhimetro #viralvideo #holi