भास्कर ब्यूरो
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में गुरुवार की सुबह पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में पुलिस की गोली से बदमाश नन्हे उर्फ नेत्रपाल घायल हो गया। जिसके बाद पुलिस ने बदमाश नेत्रपाल को गिरफ्तार कर लिया।
बदमाश नेत्रपाल राइस मिल में लूट की घटना को अंजाम दिया था। गुरुवार को पेट्रोलिंग के दौरान वह कैथा भुण्ड जंगल मोड़ की तरफ भागने लगा। बेलहरा से सीतापुर बॉर्डर की तरफ, कैथा भुण्ड जंगल मोड़ पर पुलिस से उसकी मुठभेड़ हो गई। पुलिस ने नन्हे के पास से 315 तमंचा, ज़िंदा कारतूस बरामद किया है।