राइस मिल लूटने वाले बदमाश की पुलिस से मुठभेड़, गिरफ्तार

भास्कर ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में गुरुवार की सुबह पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में पुलिस की गोली से बदमाश नन्हे उर्फ नेत्रपाल घायल हो गया। जिसके बाद पुलिस ने बदमाश नेत्रपाल को गिरफ्तार कर लिया।

बदमाश नेत्रपाल राइस मिल में लूट की घटना को अंजाम दिया था। गुरुवार को पेट्रोलिंग के दौरान वह कैथा भुण्ड जंगल मोड़ की तरफ भागने लगा। बेलहरा से सीतापुर बॉर्डर की तरफ, कैथा भुण्ड जंगल मोड़ पर पुलिस से उसकी मुठभेड़ हो गई। पुलिस ने नन्हे के पास से 315 तमंचा, ज़िंदा कारतूस बरामद किया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

रेलवे ग्रुप – डी की नई भर्ती मांग को लेकर छात्रों का प्रदर्शन मेरठ में शहीद इंस्पेक्टर सुनील कुमार का अंतिम संस्कार किया गया। कुंभ में कौन-सी माला बेच रही मोनालिसा सुभाष चंद्र बोस के चार बड़े संदेश Delhi Metro Viral Video : अंग लगा दे रे गाने के साथ सेलिब्रेट की होली #delhimetro #viralvideo #holi