आज अमित शाह गुजरात को सौंपेंगे कैंसर अस्पताल, हिंदू आध्यात्मिक सेवा मेले का करेंगे उद्घाटन

केंद्रीय गृह एवं सहकारितामंत्री अमित शाह आज सूरत में कैंसर अस्पताल समेत कई परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। गुजरात की गांधीनगर लोकसभा सीट से सांसद शाह सुबह अहमदाबाद में गुजरात विश्वविद्यालय मैदान पर ‘हिंदू आध्यात्मिक सेवा मेला’ का उद्घाटन करेंगे। यह जानकारी बुधवार को गृहमंत्री अमित शाह के कार्यालय ने जारी विज्ञप्ति में दी।

विज्ञप्ति के अनुसार, गृहमंत्री शाह अपराह्न लगभग 1:30 बजे सूरत पहुंचेंगे और डुमस रोड पर नवनिर्मित कैंसर अस्पताल और धर्मशाला का उद्घाटन करने के बाद जनता को संबोधित करेंगे। इसके बाद अहमदाबाद लौटेंगे और शाम चार बजे साबरमती और न्यू रणिप क्षेत्र में दो अंडरपास का उद्घाटन करेंगे। वो रणिप क्षेत्र में जल निकासी और जल संरक्षण से जुड़ी दो परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे। रणिप के सरदार चौक पर अहमदाबाद नगर निगम की विभिन्न विकास परियोजनाओं को जनता को समर्पित करने के बाद शाह जनसभा को संबोधित करेंगे।

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह थलतेज क्षेत्र में रेलवे ओवरब्रिज के नीचे बने एक नए खेल परिसर का उद्घाटन करेंगे। इसका निर्माण अहमदाबाद नगर निगम ने कराया है।

अहमदाबाद ब्यूरो के अनुसार, अमित शाह दो दिवसीय दौरे पर बुधवार शाम अहमदाबाद पहुंच गए। वो आज 651 करोड़ रुपये के विकास प्रकल्पों का लोकार्पण और भूमि पूजन करेंगे। आज शाह सूरत और अहमदाबाद में आयाेजित कुल आठ कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता यग्नेश दवे के अनुसार शाह आज सबसे पहले सुबह 10.30 बजे अहमदाबाद के मेमनगर में गुजरात यूनिवर्सिटी मैदान में हिंदू आध्यात्मिक और सेवा संस्थान की ओर से आयोजित मेला का उद्घाटन करेंगे। इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सुरेश भैयाजी जोशी और मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल भी मौजूद रहेंगे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

रेलवे ग्रुप – डी की नई भर्ती मांग को लेकर छात्रों का प्रदर्शन मेरठ में शहीद इंस्पेक्टर सुनील कुमार का अंतिम संस्कार किया गया। कुंभ में कौन-सी माला बेच रही मोनालिसा सुभाष चंद्र बोस के चार बड़े संदेश Delhi Metro Viral Video : अंग लगा दे रे गाने के साथ सेलिब्रेट की होली #delhimetro #viralvideo #holi