महाकुंभ नगर । किसी महारथी की तरह लाठी भांज रही थी जलगांव (महाराष्ट्र) की बेटी परी जीवन महाजन, और उसकी कला को देख रहे लोग अचरज में थे। केवल 13 साल की बालिका लट्ठ युद्ध में पारंगत हो सकती है, इस पर लोग पूरी तरह से भरोसा नहीं कर पा रहे थे।
सेक्टर-20 स्थित महामंडलेश्वर जनार्दन हरि के शिविर में अखाड़ेबाज लड़की और उसकी कला देखने वालों का तांता लगा है। परी महाजन यहां महाकुंभ मेले में आई है और इन दिनों शिविर में अपनी कला का प्रदर्शन कर रही है।