औरैया। जिले की कोतवाली अजीतमल से है। जहां कोतवाली क्षेत्र के फूलपुर गांव में एक व्यक्ति की गला रेत कर हत्या का प्रयास किया गया। परिजनों ने सीएचसी में भर्ती कराया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। वही डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद गम्भीर घायल को मिनी पीजीआई सैफई के लिये रिफर किया है।
खबर के सम्बंध में बताया गया है कि कोतवाली के फूलपुर गांव निवासी हिमांशु पुत्र रज्जन रात्रि में पानी की टँकी पर चौकीदारी कर रहा था तभी अज्ञात लोगों ने टंकी परिसर में घुसकर लेटे हुए हिमांशु की गर्दन पर किसी धारदार हथियार से उस पर बार कर दिया जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया। जबकि हमलावर मौके से फरार हो गए।
बुधवार की सुबह हिमांशु के घर न पहुंचने पर परिजनों ने कई बार फोन मिलाया लेकिन फोन नहीं उठा। परिजन मौके पर पहुंचे तो वह खून से लहूलुहान बेसुध पड़ा हुआ था। परिजन उपचार के लिये सीएचसी लेकर पहुंचे। सूचना मिलते ही पुलिस सीएचसी पहुंची जहां जांच पड़ताल की।