नई दिल्ली। महाराष्ट्र के जलगांव जिले के परांडा रेलवे स्टेशन पर बुधवार को बड़ा हादसा हो गया। पुष्पक एक्सप्रेस में आग की अफवाह के चलते यहां कई लोग ट्रेन से बाहर आ कर खड़े हो गए। कुछ लोगों ने बाहर को छलांग ली दी। इस बीच पास से गुजर रही कर्नाटक एक्सप्रेस की चपेट में भी कुछ लोग आए। तेज रफ्तार ट्रेन से टकराने की वजह से मौके पर ही उनकी मौत हो गई। इस दिल दहला देने वाले हादसे में अब तक दस लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है।
जानें कैसा हुआ हादसा
पुष्पक एक्सप्रेस लखनऊ से मुंबई जा रही थी। इस बीच परांडा रेलवे स्टेशन पर आग की अफवाह सुनकर ट्रेन की चेन पुलिंग की गई। चेन पुलिंग के बाद ही यात्री नीचे उतरे और कूदे। जिसके बाद कई लोग कर्नाटक एक्सप्रेस की चपेट में आ गए।
10 लोगों की मौत
ताजा जानकारी के मुताबिक, पुष्पक एक्सप्रेस के कई यात्री दूसरी तरफ से आ रही कर्नाटक एक्सप्रेस की चपेट में आ गए। कई यात्रियों को गंभीर चोटें आई हैं। वहीं, 10 लोगों की मौत हो गई है। रेलवे के अधिकारी और अन्य कर्मचारी मौके पर पहुंच गए हैं। पुष्पक एक्सप्रेस के यात्री कर्नाटक एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आए हैं। यात्री अपने कोच के बाहर खड़े थे और उन्हें संदेह था कि ट्रेन में आग लग गई है। जिसके चलते यह बड़ा हादसा हुआ है।
सेंट्रल रेलवे के CPRO डॉ स्वप्निल नीला ने कहा, “पुष्पक एक्सप्रेस में एक चेन पुलिंग की घटना हुई थी। इस घटना के बाद कुछ यात्री गाड़ी से नीचे उतर कर खड़े थे उसी दौरान दूसरी ओर से आ रही कर्नाटक एक्सप्रेस वहां से गुजर रही थी। उस गाड़ी से कुछ यात्रियों को धक्का लगने की जानकारी हमारे सामने आई है। उसमें 7-8 यात्रियों के घायल होने की सूचना है। उनके इलाज के लिए हमने स्थानीय प्रशासन से मदद ली है। रेलवे की ओर रिलीफ मेडिकल वैन भी निकली है। उसके बाद घायलों को हम मदद दे पाएंगे।”