राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि केस में सुनवाई टली, 30 जनवरी को होगी अगली तारीख

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में बुधवार को सुनवाई टल गई। यह मामला मानहानि से संबंधित है, जिसमें भाजपा नेता विजय मिश्रा ने राहुल गांधी के खिलाफ शिकायत दर्ज की थी। विजय मिश्रा का आरोप है कि राहुल गांधी ने बंगलूरू में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इस मामले में चार अगस्त 2018 को कोतवाली देहात थाने में परिवाद दायर किया गया था।

सुनवाई के दौरान, बुधवार को भाजपा नेता विजय मिश्रा से जिरह होनी थी, लेकिन वकीलों के कार्य बहिष्कार के कारण जिरह नहीं हो पाई। इसके बाद एमपी-एमएलए की विशेष कोर्ट के मजिस्ट्रेट शुभम वर्मा ने शेष जिरह के लिए 30 जनवरी की तिथि निर्धारित कर दी है। अब इस मामले की सुनवाई 30 जनवरी को होगी, जब वकीलों का कार्य बहिष्कार समाप्त होगा और जिरह की प्रक्रिया पूरी हो सकेगी।

राहुल गांधी पर यह आरोप है कि उन्होंने बंगलूरू में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बारे में अपत्तिजनक टिप्पणी की, जिससे भाजपा नेता विजय मिश्रा ने उनकी मानहानि की शिकायत की थी। अब इस मामले में अगले महीने सुनवाई जारी रहेगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

Delhi Metro Viral Video : अंग लगा दे रे गाने के साथ सेलिब्रेट की होली #delhimetro #viralvideo #holi Amethi में चलते-चलते मेन लाइन पटरी पर खराब हुई Train, रेलवे कर्मचारियों ने धक्का लगाया। Viral Video Kanpur: IIT कानपुर में आवारा कुत्ते का हुआ रोबोट कुत्ते से सामना #IITKanpur #Kanpur #Viral #robotdog Kanpur : SP MLA Irfan Solanki के खिलाफ आगजनी मामले में फैसला टला #sapa #irfansolanki #kanpur #MLA Sandeshkhali Case: ममता सरकार को हाईकोर्ट से लगा झटका #sandeshkhali #mamatabanerjee #highcourt