बहराइच। जरवल क्षेत्र में अवैध मिट्टी खनन कर रही तीन ट्रैक्टर ट्रालियों को खनन विभाग और जरवल पुलिस की संयुक्त टीम ने सीज कर रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेज दी है। जरवल क्षेत्र में प्रशासन को लगातार अवैध खनन की शिकायतें मिल रही थी।
जिला खनन अधिकारी के नेतृत्व में खनन विभाग और जरवल पुलिस चौकी की संयुक्त कार्रवाई में अवैध खनन में लिप्त तीन ट्रैक्टर ट्रालियों को पकड़कर जरवल पुलिस चौकी पर लाकर सीज कर दिया गया है।
बिना परमिट अवैध मिट्टी खनन किया जा रहा था।खनन अधिकारी ने बताया कि रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेज दिया गया है। अवैध खनन पर कार्यवाही जारी रहेगी।