बंद घर के बाथरूम से एक व्यक्ति का शव बरामद होने से सनसनी फ़ैल गई। बुधवार शाम सिलीगुड़ी संलग्न फुलबाड़ी दो नंबर ग्राम पंचायत के पूर्व धनतला इलाके की घटना है। मृतक का नाम सौमेन नारायण मजूमदार है।
वह कोलकाता के गरियाहाट इलाके का रहने वाला था। हालांकि वे फूलबाड़ी के एक निजी अस्पताल में काम कर रहा था। जिस वजह से पूर्व धनतला इलाके के एक किराये के मकान में रह रहे थे।
घर के मालिक ने बताया कि सौमेन नारायण मजूमदार इस महीने ही उसके मकान को किराये पर लिया था। वे पिछले दो दिनों से काम पर नहीं जा रहे थे। जिसके बाद उसके सहकर्मी उसे खोजते-खोजते उनके पास पहुंचे। जब सहकर्मी को लेकर किराये के मकान में गए तो कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। कई बार आवाज देने के बाद भी किरायेदार ने दरवाजा नहीं खोला। बाद में इसकी सूचना स्थानीय पंचायत प्रधान और एनजेपी थाने की पुलिस को दी गई। जब पुलिस टीम दरवाजा तोड़कर घर में प्रवेश किया तो देखा किरायेदार सौमेन नारायण मजूमदार बाथरूम में मृत पड़ा हुआ है।
बाद में पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेज दिया।