तस्करी के आरोपी की 1.15 करोड़ की संपत्ति सीज, पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई

  • मादक पदार्थ तस्करी में आरोपित भीलवाड़ा जेल में है बंद, पीडब्ल्यूडी में लेता था ठेके, मनी लाड्रिंग का भी लगाया जा रहा पता

जोधपुर। मादक पदार्थ तस्करी के एक आरोपित की 1.15 करोड़ की संपत्ति को पुलिस ने फ्रिज किया है। वह इन दिनों भीलवाड़ा जेल में बंद है और राज्य के कई जिलों का वांछित भी है। उसके खिलाफ मनी लाड्रिंग का केस सामने आने पर संबंधित विभाग को भी सूचित किया जाएगा। उसकी यहां पर दो अचल संपत्तियों को फ्रिज किया गया है। जिसमें दो कृषि भूमि और एक प्लॉट पर बना आलीशान मकान है।

डीसीपी वेस्ट राजर्षि राजवर्मा ने बताया कि मिशन संकल्प नाम से चल रहे अभियान की कड़ी में मादक पदार्थ तस्करों को पकड़ा जा रहा है। लूणी के रहने वाले हिस्ट्रीशीटर दिनेश उर्फ कालू विश्रोई के खिलाफ 11 प्रकरण दर्ज है जिनमें आठ एनडीपीएस एक्ट और कमर्शियल के प्रकरण दर्ज है जोकि बहुत बड़ा तस्कर है। इसके खिलाफ मादक पदार्थ तस्करी के तहत 1.15 करोड़ की संपत्ति को फ्रिज करवाया है। इसमें दो कृषि एवं एक प्लॉट है और उस पर आलीशान मकान बना है।

इसके अलावा बैंक एकाउंटस की जानकारी मिली है जोकि उसकी पत्नी के नाम से भी है। बैंक खातों में भी लाखों का ट्रांजेक्शन पाया गया है। उसके खिलाफ पिछले 7-8 साल में भी मुकदमें दर्ज हुए है। बैंक खातों में हुए ट्रांजेक्शन का भी पता लगाया जा रहा है।

डीसीपी वेस्ट ने बताया कि पैसे कब और कहां से आया इसका पता लगाया जा रहा है, यदि मनी लॉड्रिंग का एंगल भी सामने आयेगा तो संबंधित विभाग को सूचना दी जाएगी। मिशन संकल्प के तहत पिछले डेढ़ माह में 35 प्रकरण दर्ज किए है और डेढ़ करोड़ की नशे की सामग्री को जब्त किया गया है। दिनेश विश्रोई अभी भीलवाड़ा जेल में बंद है और राज्य में अलग अलग जिलों में प्रकरण दर्ज हो रखे है। गत साल भी बोरानाडा मेें आम्र्स एक्ट की कार्रवाई की गई थी जिसमें भी उसे पकड़ा गया था। आरोपित बड़ा तस्कर है और उसका मादक पदार्थ तस्कर कमल राणा से संबंध रहा है।

आरोपित ने पूजा एंटरप्राइजेज नाम से एक कंपनी खोल रखी है। अभी तक पता चला है कि उसने पीडब्ल्यूडी के लिए 60 लाख का कार्य किया है। इसकी फर्म को ब्लैक लिस्ट करवाया जा रहा है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

Delhi Metro Viral Video : अंग लगा दे रे गाने के साथ सेलिब्रेट की होली #delhimetro #viralvideo #holi Amethi में चलते-चलते मेन लाइन पटरी पर खराब हुई Train, रेलवे कर्मचारियों ने धक्का लगाया। Viral Video Kanpur: IIT कानपुर में आवारा कुत्ते का हुआ रोबोट कुत्ते से सामना #IITKanpur #Kanpur #Viral #robotdog Kanpur : SP MLA Irfan Solanki के खिलाफ आगजनी मामले में फैसला टला #sapa #irfansolanki #kanpur #MLA Sandeshkhali Case: ममता सरकार को हाईकोर्ट से लगा झटका #sandeshkhali #mamatabanerjee #highcourt