किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल इलाज के लिए तैयार, पंजाब सरकार ने दी जानकारी

आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल इलाज के लिए तैयार हो गए हैं. ऐसा पंजाब सरकार का कहना है की बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान बताया की वह इलाज के लिए पूरी तरह से तैयार हो गए है. पंजाब सरकार की इस सूचना के बाद जस्टिस सूर्यकांत की अध्यक्षता वाली बेंच ने उम्मीद जताई कि किसानों के हित में डल्लेवाल अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखेंगे। मामले की अगली सुनवाई फरवरी के अंत में होगी।

सुनवाई के दौरान पंजाब सरकार ने कोर्ट को बताया कि बहुत सारी सकारात्मक बातें हुई हैं। केंद्र सरकार के प्रतिनिधिमंडल से 14 फरवरी को बातचीत की तारीख तय हुई है और उसके मद्देनजर डल्लेवाल और दूसरे अनशनकारी किसानों ने मेडिकल उपचार लिया है। पंजाब सरकार की तरफ से बताया गया कि चिकित्सा सहायता के बाद जगजीत सिंह डल्लेवाल की हालत में सुधार हुआ है और उनको धरनास्थल के पास बने अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सुनवाई के दौरान पंजाब सरकार की दलील और केन्द्र सरकार से बातचीत पर किसान नेताओं की सहमति बनने पर सुप्रीम कोर्ट ने संतोष जताया। फिलहाल सुप्रीम कोर्ट ने डल्लेवाल के इलाज को लेकर पंजाब सरकार के अधिकारियों के खिलाफ शुरू की गई अवमानना कार्यवाही को टाल दिया। इस मामले में अगली सुनवाई फरवरी के अंत में होगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सीएम योगी ने कानपुर मेट्रो में किया सफर अश्विनी वैष्णव ने अमेरिका के उपराष्ट्रपति का किया स्वागत परिवार संग भारत आ रहे जेडी वेंस, पीएम मोदी के साथ डिनर टेबल पर होगी अहम बातचीत Kia मोटर्स प्लांट से 900 इंजन चोरी, पुलिस ने 9 आरोपियों को किया गिरफ्तार हिंदू एकता के लिए मोहन भागवत का नया फॉर्मूलाlatest news hindi , web stories