- पुलिस कार्रवाई में दो धरे गये कूट रचित अभिलेख, नकली मोहरें बरामद
गोंडा। कोतवाली नगर पुलिस व एसओजी सर्विलांस टीम ने बीते कल आरटीओ कार्यालय के सामने चल रही लोकवाणी से आधा दर्जन कूटरचित वाहन रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र, सैतीस अलग-अलग मोहरें, एक सौ सत्तर ब्लैक पेपर, तीन कम्पनियों के मोहर बरामद किया, दो लोगों को गिरफतार कर लिया गया। पुलिस के इस कार्रवाई से हडकंप मच गया है।
एसपी विनीत जायसवाल अपराध व अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के कम में एएसपी मनोज रावत व सीओ आनंद कुमार राय की अगुवाई में पुलिस ने यह कार्रवाई की है। पकडा गये आरोपियो में आशुतोष तिवारी निवासी गायत्रीपुरम थाना कोतवाली नगर गोंडा व मसीउल्लाह उर्फ गुड्डू निवासी कचेहरी स्टेशन के निकट कोतवाली नगर शामिल है।