फरार चल रहे पचास हजार के इनामी को एसटीएफ ने किया गिरफ्तार

कानपुर । उत्तर प्रदेश की स्पेशल टाॅस्क फाेर्स (एसटीएफ) कानपुर यूनिट ने प्रतापगढ़ से फरार चल रहे पचास हजार रुपये के इनामी को महाराजपुर से गिरफ्तार किया है। टीम ने आरोपित को जनपद प्रतापगढ़ के फतेहपुर थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया है।

एसटीएफ प्रभारी शैलेंद्र सिंह ने बुधवार काे बताया कि उनकी टीम को इनपुट मिला कि प्रतापगढ़ दादुपुर पड़ान निवासी मोहम्मद नदीम उर्फ सेबू रईस ट्रक लुटेरा है। कुछ समय से कानपुर में रहकर वह लूट की घटना को अंजाम देने के लिए रणनीति बना रहा है। आरोपित को पकड़ने के लिए एसटीएफ टीम ने घेराबंदी करते हुए मंगलवार की देर रात नरवल मोड़ जिओ पेट्रोल पंप की पार्किंग से गिरफ्तार कर लिया है।

पूछताछ के दौरान आरोपित ने बताया कि दिसंबर महीने में उसने अपने साथी महमूद, अकील और गुलफाम के साथ मिलकर सीमेंट की चादरों से लदा हुआ एक ट्रक को लूटा था। इसके अलावा वह जिन भी ट्रकों को लूटते थे उसे कटवा देते थे। आरोपित पर अपहरण लूट जालसाजी और डकैती जैसे गंभीर मामले पहले से ही दर्ज हैं। इसके चलते उसे प्रतापगढ़ कोतवाली से गैंगेस्टर भी घोषित किया जा चुका है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

Delhi Metro Viral Video : अंग लगा दे रे गाने के साथ सेलिब्रेट की होली #delhimetro #viralvideo #holi Amethi में चलते-चलते मेन लाइन पटरी पर खराब हुई Train, रेलवे कर्मचारियों ने धक्का लगाया। Viral Video Kanpur: IIT कानपुर में आवारा कुत्ते का हुआ रोबोट कुत्ते से सामना #IITKanpur #Kanpur #Viral #robotdog Kanpur : SP MLA Irfan Solanki के खिलाफ आगजनी मामले में फैसला टला #sapa #irfansolanki #kanpur #MLA Sandeshkhali Case: ममता सरकार को हाईकोर्ट से लगा झटका #sandeshkhali #mamatabanerjee #highcourt