भास्कर ब्यूरो
लखनऊ में आज सिटी मांडेसरी स्कूल के संस्थापक स्वर्गीय जगदीश गांधी की पुण्यतिथी पर सिटी मांडेसरी स्कूल की कानपुर रोड स्थित संस्था में स्वर्गीय जगदीश गांधी की प्रतिमा का अनावरण किया गया।
इस दौरान परिसर में हवन कुंड बनाकर विधि विधान से उनकी पुण्यतिथी के उपलक्ष में उन्हें याद किया गया। स्वर्गीय जगदीश गांधी की पत्नी भारती गांधी ने उन्हें उनकी पुण्यतिथी पर याद किया और उनकी अच्छाइयों और इच्छाओं का भी जिक्र किया। जगदीश गांधी ने शिक्षा के क्षेत्र में एक इतिहास खड़ा किया था आज इस इतिहास के जरिए कई विभागों में बड़े-बड़े पदों पर सिटी मोंटेसरी स्कूल से छात्र निकाल कर कामयाब हुए।
मौके पर पहुंचे समाज सेवी राजीव मिश्रा ने भी उनके शिक्षा के क्षेत्र में किए गए कार्यों का जिक्र किया।