बलिया में थाना दुबहड़ पुलिस द्वारा मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले दो तस्कर को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से कुल 700 ग्राम हिरोइन बरामद की गई है, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 1 करोड़ 40 लाख रुपये है।
बुधवार को प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार सिंह , उनि कालीशंकर तिवारी, हेका रईस अहमद, का पंकज कुमार चालक हेका दिनेश विश्वकर्मा के साथ चेकिंग के दौरान अनिल सिंह पुत्र कामता सिंह निवासी ग्राम सोनवरसा थाना बैरिया, रिपुन्जय तिवारी पुत्र शुभनरायन तिवारी निवासी ग्राम गोपाल पुर (दुबे छपरा) थाना बैरिया को ग्राम चकिया के बारी (जनाड़ी) बन्धे पर स्थित हनुमान मन्दिर के पास से पुलिस में हिरासत में लिया गया।
अभियुक्त अनिल सिंह उपरोक्त के पास से 400 ग्राम हिरोइन और रिपुन्जय तिवारी के कब्जे से करीब 300 ग्राम हिरोइन बरामद की गई। पुलिस ने कुल करीब 700 ग्राम कब्जे में ली। जिसकी कीमत लगभग एक करोड़ 40 लाख रूपये है।
अभियुक्त अनिल सिंह जनपद शाहजहांपुर में हत्या के मामले में वर्ष 2011 में जेल में निरूद्ध था वहीं इसकी मुलाकात हिरोइन तस्करी में निरूद्ध एक अभियुक्त निवासी राँची झारखण्ड से हुई । जेल से जमानत पर छूटने के बाद उसी के माध्यम से अनिल सिंह राँची झारखण्ड से हिरोइन तस्करी के अपराध में लिप्त हो गया ।अभियुक्त रिपुन्जय तिवारी जो वर्ष 2007 में हत्या के एक मामले में आजीवन कारावास का दोषी है जो जमानत पर है। अभी यह जिला बदर भी घोषित किया जा चुका है जिसका समयावधि पूरी हो चुकी है। आपराधिक पृष्ठभूमि होने के कारण दोनो एक दूसरे के सहयोगी है।