बुधवार को समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष व पूर्व यूपी मुख्यमंत्री अखिलेश यादाव ने प्रयागराज में हुई योगी कैबिनेट बैठक को लेकर सीएम योगी पर सियासी हमला बोला है। अखिलेश यादव ने कहा कि महाकुंभ में मंत्रिपरिषद की बैठक कर भाजपा केवल राजनीतिक संदेश देना चाहती है।
अखिलेश यादव ने कहा, “कुंभ और प्रयागराज वह स्थान नहीं है जहां पर राजनीतिक कार्यक्रम और फैसले लिए जाए, कुंभ के स्थान पर कैबिनेट करना यह पॉलिटिकल संदेश देना चाहते हैं।”
अखिलेश यादव ने महाकुंभ स्नान को लेकर कहा, “सपा के लोगों के मन में महाकुम्भ को लेकर आस्था है। बहुत सारे लोग हैं, जो गंगा स्नान कर आये होगें और फोटो भी नहीं डाली होगी।”
मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर अखिलेश यादव ने कहा, “मिल्कीपुर हम सब लोग मिलकर जीतकर दिखाएंगे,भारतीय जनता पार्टी ने अपनी पुलिस आगे कर दी है, निष्पक्ष चुनाव होगा तो ऐतिहासिक जीत समाजवादी पार्टी की होने जा रही है।”
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का बयान
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि समाजवादी पार्टी के लोगों के मन में महाकुम्भ को लेकर आस्था है। बहुत सारे लोग हैं, जो गंगा स्नान कर आये होगें और फोटो भी नहीं डाली होगी।
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव बुधवार को समाजवादी पार्टी के रामगोविन्द चौधरी, राजेन्द्र चौधरी सहित स्थानीय नेताओं के साथ स्वर्गीय जनेश्वर मिश्र की पुण्यतिथि पर उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण किया। इस अवसर पर अखिलेश यादव ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कुम्भ और प्रयागराज वो स्थान नहीं, जहां राजनीति-राजनैतिक कार्यक्रम व फैसले लिए जाएं। कैबिनेट ही राजनीतिक है। सरकार राजनीतिक संदेश देना चाहती है।
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सबसे बड़ी भूमाफिया बन कर सामने आयी है। किसी भी जिले की रजिस्ट्री चेक कर लीजिए। मेरी बात सही न लगे तो लखनऊ, गोण्डा, अयोध्या की जमीनों की रजिस्ट्री को तत्काल चेक कर लीजिए। ये वक्फ की जमीन को केवल कब्जा करना चाहते हैं। विवाद खत्म नहीं करना चाहते हैं। विवाद बढ़ाना चाहते हैं। किस तरह समाज में नफरत फैले, जिसका सहारा लेकर भाजपा के लोग राजनीति कर सकें।
पत्रकारों के प्रश्नों का जवाब देते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि सोचिए जो यह फैसला हो गया कि अमेरिका में रहने वाले भारतीय वापस आएंगे तो सरकार क्या करेगी। जो देश के असली सवाल हैं, किसान की आय दोगुनी हुई या नहीं, आधी वाली नौकरी पूरी हुई या नहीं। मीडिया को पैकेज मिलता है, फिर भी मीडिया भ्रष्टाचार दिखाती है। इसके लिए मीडिया को धन्यवाद है।