प्रयागराज महाकुंभ में उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (DGP) प्रशांत कुमार ने बुधवार को संगम में आस्था की डुबकी लगाई। इसके बाद उन्होंने मां गंगा का आशीर्वाद लिया। सोशल मीडिया पर उन्होंने संगम स्नान की खास तस्वीरें भी साझा की।
प्रशांत कुमार ने लिखा, “आस्था, समता और एकता के महासमागम ‘महाकुंभ-2025, प्रयागराज’ में आज पवित्र संगम में आस्था और विश्वास की डुबकी लगाकर माँ गंगा का आशीर्वाद प्राप्त किया। जीवनदायिनी माँ गंगा की कृपा से समस्त श्रद्धालुओं की साधना सुगमता और सुरक्षा पूर्वक संपन्न हो, उनकी आध्यात्मिक अपेक्षाओं को पूर्णता की प्राप्ति हो, यही प्रार्थना है।”