छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के लिए नामांकन शुरू, 31 जनवरी तक हो सकेगी नाम वापसी

छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के लिए आज बुधवार से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। आज से प्रत्याशी अपना नामांकन रिटर्निंग अफसर या सहायक रिटर्निंग अफसर के समक्ष जमा कर सकेंगे। नामांकन दाखिल का अंतिम तारीख 28 जनवरी रखा गया है। 25 और 26 जनवरी को नामांकन जमा नहीं किए जाएंगे। मतदान के केंद्रों की सूची का प्रकाशन 27 जनवरी तक होगा। 29 जनवरी को नाम निर्देशन पत्र की जांच होगी, 31 जनवरी तक नाम वापस लिए जा सकेंगे और उसी दिन निकाय चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची भी जारी कर दी जाएगी।

चुनाव चिन्ह का प्रकाशन 6 फरवरी तक होगा। इस बार छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय के चुनाव ईव्हीएम से ही होंगे, ज​बकि पंचायत चुनाव बैलेट पेपर से होंगे।उल्लेखनीय है कि निकायों के निर्वाचन क्षेत्रों में एक चरण में 11 फरवरी को मतदान की तिथि तय की गई है ।वहीं 15 फरवरी को मतों की गणना कर परिणाम घोषित किया जाएगा ।

निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार निकाय चुनाव में प्रदेश के 14 नगर निगमों में से 10 नगर पालिक निगम, 54 नगर पालिकाओं में से 45 नगर पालिका परिषद और 124 नगर पंचायतों में से 114 नगर पंचायत अध्यक्षों के लिए चुनाव होंगे । रायपुर जिले में नगरीय निकायों में कुल 1290 मतदान केंद्र होंगे । रायपुर नगर निगम के 70 वार्डो में 1095 मतदान केंद्र होंगे । जबकि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए 1378 मतदान केंद्र होंगे । इसके साथ ही नगरीय निकाय में 69 और त्रिस्तरीय पंचायत के लिए 4 सहायक मतदान केंद्र होंगे । रायपुर नगर निगम में कुल 10 लाख 36 हजार 79 मतदाता वोट डालेंगे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

Delhi Metro Viral Video : अंग लगा दे रे गाने के साथ सेलिब्रेट की होली #delhimetro #viralvideo #holi Amethi में चलते-चलते मेन लाइन पटरी पर खराब हुई Train, रेलवे कर्मचारियों ने धक्का लगाया। Viral Video Kanpur: IIT कानपुर में आवारा कुत्ते का हुआ रोबोट कुत्ते से सामना #IITKanpur #Kanpur #Viral #robotdog Kanpur : SP MLA Irfan Solanki के खिलाफ आगजनी मामले में फैसला टला #sapa #irfansolanki #kanpur #MLA Sandeshkhali Case: ममता सरकार को हाईकोर्ट से लगा झटका #sandeshkhali #mamatabanerjee #highcourt