मुंबई : कोल्डप्ले कॉन्सर्ट में पहुंचे जेनेलिया और रितेश देशमुख, इंस्टा पर शेयर किया अनुभव

मशहूर ब्रिटिश बैंड ‘कोल्डप्ले’ इस समय भारत के दौरे पर है। करीब नाै साल बाद इस बैंड ने मुंबई में तीन दिन शो किया। भारत में इस कॉन्सर्ट की घोषणा हाेते ही मिनटाें में शो की सारी टिकटें भी बिक गईं। नवी मुंबई के ‘डीवाई पाटिल’ स्टेडियम में 18, 19 और 21 जनवरी 2025 को हुए इस कॉन्सर्ट में आम लोगों से लेकर बॉलीवुड सेलिब्रिटीज तक कई मशहूर हस्तियां शामिल हुईं।

बॉलीवुड में भी अपनी पहचान बनाने वाले लोकप्रिय अभिनेता रितेश देशमुख अपने पूरे परिवार के साथ कोल्डप्ले के कॉन्सर्ट के लिए नवी मुंबई पहुंचे। रितेश ने इस कॉन्सर्ट के इनसाइड वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं। कोल्डप्ले के संगीत कार्यक्रम में प्रशंसकों को मधुर गीतों के साथ एक शानदार लेजर लाइट शो भी देखने को मिला। इसकी खास झलक रितेश ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो के जरिए शेयर की है। रितेश के दोनों बेटों ने भी शो का लुत्फ उठाया। एक्टर के वीडियो में देखा जा सकता है कि वह मोबाइल पर गाने के बोल देखकर कोल्डप्ले का गाना गा रहे थे। रितेश की पत्नी जेनेलिया ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “कोल्डप्ले! क्या खूबसूरत शो है… वेन्यू भी इस शो के लिए परफेक्ट था। रितेश और मैंने पहले 2016 में इस शो का आनंद लिया था।

इस लाइव कॉन्सर्ट में कोल्डप्ले बैंड के गायक क्रिस मार्टिन ने मुंबईकरों से मराठी में बातचीत भी की। क्रिस ने सभी मुंबईवासियों को यह कहकर सुखद आश्चर्य दिया, “आप सभी कैसे हैं…अच्छे दिख रहे हैं”। उन्होंने मराठी में संवाद कर सभी का दिल जीत लिया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

Delhi Metro Viral Video : अंग लगा दे रे गाने के साथ सेलिब्रेट की होली #delhimetro #viralvideo #holi Amethi में चलते-चलते मेन लाइन पटरी पर खराब हुई Train, रेलवे कर्मचारियों ने धक्का लगाया। Viral Video Kanpur: IIT कानपुर में आवारा कुत्ते का हुआ रोबोट कुत्ते से सामना #IITKanpur #Kanpur #Viral #robotdog Kanpur : SP MLA Irfan Solanki के खिलाफ आगजनी मामले में फैसला टला #sapa #irfansolanki #kanpur #MLA Sandeshkhali Case: ममता सरकार को हाईकोर्ट से लगा झटका #sandeshkhali #mamatabanerjee #highcourt