मौसम विभाग ने हरिद्वार, देहरादून, नैनीताल सहित कई जिलों में येलो अलर्ट किया जारी

प्रदेश में सुबह की शुरुआत धूप के साथ हुई है, लेकिन सुबह और शाम ठंड से लोग परेशान हैं। पहाड़ी इलाकों में पाला भी समस्या पैदा कर रहा है। मौसम विज्ञान केंद्र ने उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में आज मौसम खराब होने की संभावना जताई है। उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, टिहरी, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है।

साथ ही, हरिद्वार, टिहरी, पौड़ी, देहरादून, ऊधमसिंह नगर और नैनीताल के कुछ इलाकों में बिजली चमकने की संभावना को देखते हुए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। इन क्षेत्रों में लोग सावधानी बरतें और मौसम के बदलाव को लेकर सतर्क रहें।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

संसद का मानसून सत्र 21 जुलाईव से होगा शुरु रिलीज से पहले जानकी फिल्म देखेंगे केरल हाईकोर्ट के जज हरियाणा रोडवेज बस के सामने लहराई पिस्तौल… मात खाने के बाद भी नहीं सुधर रहा PAK देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज में 8वीं के छात्र से रैगिंग