मध्‍य प्रदेश में बढ़ी ठंड, आज ग्वालियर-चंबल में बूंदाबांदी के आसार

मध्य प्रदेश में मौसम ने एक बार फिर करवट बदली ली है। हवा की दिशा बदलने से दिन में ठंड का असर कम हो गया है। दिनभर तेज धूप खिली रहती है। कई शहरों में तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है। लेकिन भोपाल, मंडला, पचमढ़ी जैसे शहरों में रात में ठंड का असर अभी भी बना हुआ है। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में तापमान में गिरावट की संभावना जताई है। ग्वालियर-चंबल में आज बुधवार को बूंदाबांदी की भी संभावना है।

मौसम विभाग के अनुसार, पिछले चार दिन से प्रदेश के मौसम में काफी बदलाव हुआ है। जिन शहरों में दिन में पारा 20 डिग्री के नीचे था और शीतलहर चल रही थी, वहां पर ठंड का असर नहीं है। तेज धूप भी है। कई शहरों में रात के तापमान में भी बढ़ोतरी हुई है। हालांकि 24 जनवरी से ठंड का एक दौर और आ सकता है। 24 जनवरी से उत्तर से सर्द हवा आना शुरू होगी, जिससे न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री तक गिरावट हो सकती है।

इससे पहले आज बुधवार को ग्वालियर-चंबल में बूंदाबांदी हो सकती है। वहीं, उत्तरी हवा आने से रात के तापमान में गिरावट के आसार है। आज ग्वालियर, भिंड, दतिया और मुरैना में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। इससे पहले सुबह ग्वालियर, भिंड, मुरैना, निवाड़ी, टीकमगढ़ और छतरपुर में कोहरा रहेगा। वहीं, 23 जनवरी को मौसम साफ हो जाएगा। कोहरे या बारिश का अलर्ट नहीं है।

प्रदेश के पांच सबसे कम न्यूनतम तापमान वाले शहरों में नर्मदापुरम जिले के पचमढ़ी शहर की रात सबसे ठंडी रही। यहां पारा 6.2 डिग्री दर्ज हुआ। इसके अलावा कल्याणपुर (शहडोल) में 7.5 डिग्री, मंडला में 8.5 डिग्री, गिरवर (शाजापुर) में 8.6 डिग्री और राजगढ़ में 9.2 डिग्री दर्ज किया गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

Delhi Metro Viral Video : अंग लगा दे रे गाने के साथ सेलिब्रेट की होली #delhimetro #viralvideo #holi Amethi में चलते-चलते मेन लाइन पटरी पर खराब हुई Train, रेलवे कर्मचारियों ने धक्का लगाया। Viral Video Kanpur: IIT कानपुर में आवारा कुत्ते का हुआ रोबोट कुत्ते से सामना #IITKanpur #Kanpur #Viral #robotdog Kanpur : SP MLA Irfan Solanki के खिलाफ आगजनी मामले में फैसला टला #sapa #irfansolanki #kanpur #MLA Sandeshkhali Case: ममता सरकार को हाईकोर्ट से लगा झटका #sandeshkhali #mamatabanerjee #highcourt