Seema Pal
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 144 सालों के बाद आयोजित महाकुंभ में अब नेताओं के साथ-साथ अभिनेताओं का आगमन भी शुरू हो गया है। बीते मंगलवार की देर शाम अभिनेता अनुपम खेर भी महाकुंभ पहुंच चुके हैं। आज बुधवार को अनुपम खेर संगम में स्नान करेंगे।
अभिनेता अनुपम खेर ने कहा, “कल महाकुंभ के पावन स्थल पर पहुँचा हूँ। ये जादूनगरी है! यहाँ का वातावरण यहाँ आकर ही महसूस किया जा सकता। हर तरफ़ उन्माद है, भक्ति भाव है, जिज्ञासा है, प्रश्न है, प्रश्नों के उत्तर है, प्रसन्नता है। दूर दूर तक आध्यात्मिक महोत्सव है। मैं स्वामी अवधेशानंद गिरी जी महाराज का हृदय से आभारी हूँ। उनके मेरे प्रति स्नेह और आदर के लिए।उनके साथ समय बिताना और सनातन का ज्ञान प्राप्त करना मेरा सौभाग्य है! मै विश्व के बड़े से बड़े होटलों में रहा हूँ। यहाँ के इंतज़ाम किसी से कम नहीं। केवल 35 दिनों में इस नगरी को खड़ा कर देना अद्भुत है। इस छोटे से वीडियो में कुछ भी नहीं कहा जा सकता है जो यहाँ असल में है। मैं उत्तर प्रदेश की सरकार को और खासकर मुख्यमंत्री आदरणीय योगी आदित्यनाथ जी को बधाई देता हूँ इस भव्य आयोजन के लिए। जय माँ गंगा”