जम्मू कश्मीर के राजौरी क्षेत्र के बधाल नामक गांव में एक रहस्य्मयी गंभीर बीमारी के चलते 17 लोगो की मौत हो गयी ,जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है ,मंगलवार को भी एक व्यक्ति इससे संक्रमित पाया गया जिसे फ़ौरन राजौरी अस्पताल में भर्ती कराया गया ,बताते चले की मंगलवार को ही जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने बधाल गांव का दौरा किया और पीड़ित परिवार से मुलाकात की ,मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने गांव वालो को हर संभव मदत का भरोसा दिलाया।उमर अब्दुल्ला ने कहा की यह सब क्यों हुआ और कैसे हुआ ,हमें इसका जवाब चाहिए ,उन्होंने कहा की यह कोई बीमारी नहीं है ,इसीलिए पुलिस की टीमें भी जाँच के लिए लगायी गयीं है और sit भी इसकी जाँच कर रही है ,अब्दुल्ला ने कहा की अगर यह बीमारी भी है तो हमें यह सुनिश्चित करना होगा की यह और न फैले।
बधाल गांव पहुंच कर मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने असलम से भी मुलाकात की ,जिसने बीमारी के चलते अपने परिवार के 8 सदस्यों को खोया है जिसमे 6 बच्चे और उसके मामा मामी शामिल हैं। एहतितयातन पूरे बधाल गांव को कन्टेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है ,कन्टेनमेंट जोन घोषित होने के बाद गांव में सभी सार्वजानिक और निजी कार्यो पर रोक लगा दी गयी है ,गांव के लोग न ही कोई आयोजन कर सकते है और न ही शामिल हो सकते है।
राजौरी के अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट राजीव खजूरिया के आदेश के बाद गांव को तीन कन्टेनमेंट नियंत्रित जोन में बाँट दिया गया है ,जिसमे प्रथम जोन में उन घरो को रखा गया है जिनमे से लोगो की मौत हुई है ,दुसरे जाने में उन घरो को रखा गया है जो पीड़ित व्यक्ति या परिवार के संपर्क में आये हुए है वही तीसरे जोन में बाकि बचे हुए घरो को रखा गया है।
अधिकारियों पर लोगों के भोजन का जिम्मा
बीमारी और लोगों में ना फैले , इसलिए इस बात का विशेष ध्यान रखा जा रहा है कि गांव में किसी भी तरह का सार्वजनिक कार्यक्रम न हो और गांव में लोगो को जो भोजन दिया जा रहा है उसकी निगरानी के लिए भी लोगो को तैनात किया गया है।
गृह मंत्रालय द्वारा की जा रही मॉनिटरिंग
गृह मंत्रालय के द्वारा इंटर मिनिस्ट्रियल टीम का गठन किया गया है, गृह मंत्री अमित शाह ने इन मौतों की जांच के लिए शनिवार को इंटर मिनिस्ट्रियल टीम बनाने का आदेश दिया था। यह हाई लेवल टीम रविवार को गांव पहुंची थी। टीम को गृह मंत्रालय के द्वारा लीड किया जा रहा है।