उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में समय-समय पर सरकारी योजनाओं से लाभान्वित करने की सरकार की मन्शा बुनकरों का भला करने में नाकाम साबित हो रही है। बिचौलिए योजना का लाभ लपक ले रहे हैं। इससे बुनकर बेहाल है और बिचौलिए मालामाल। बुनकरों को खुशहाल जीवन जीने के लिए मुख्यमंत्री हथकरघा एवं पावरलूम विकास योजना तथा दलित बुनकर के लिए झलकारी बाई कोरी हथकरघा एवं पावरलूम विकास योजना बनाई गई पर इसका कोई असर उनके बदहाली पर देखने को नहीं मिल रहा है। बुनकर का धन खाते से निकाले जाने के बाद भी धरातल पर कहीं भी योजना नज़र नहीं आती है। योजना का लाभ बिचौलिए उठा रहे हैं या कोई और,यह जांघ का विषय है।
मुबारकपुर नगर सहित आस पास के क्षत्रों में बुनकरों का हाल को ठीक करने के लिए प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री हथकरघा एवं पावरलूम विकास व झलकारी बाई कोरी हथकरघा एवं पावरलूम विकास योजना बनाई और इसका क्रियान्वयन हेतु धन को उनके खाते में भेजने का प्राविधान किया गया है। सामान्य बुनकर को मुख्यमंत्री हथकरघा एवं पावरलूम विकास के तहत पावरलूम लगवाने के लिए 90हजार और हथकरघा 30हजारर रूपए का अनुदान दें ती है जबकि क्रमशः 60हजार और 10हजार रूपए बुनकर को वहन करना होगा। इसके अलावा हथकरघा एवं पावरलूम लगवाने के लिए कार्यशाला टिनशेड का 90हजार रूपए सरकार दे रही है।
प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री हथकरघा एवं पावरलूम विकास का धन बुनकरों के खाते में भेजा बावजूद इसके खाते से धन निकला और मौके पर न ही कोई हथकरघा लगा है और न ही पावरलूम।यही नहीं कार्यशाला भी नहीं बनाया जा सका है। इस सम्बन्ध में लारपुर डिहवा नैठी निवासी राम किशुन, सुदामी देवी,सुराती देवी को दो हथकरघा का 80हजार और कार्यशाला का 90हजार रूपए स्वीकृत किया गया है। लेकिन मौके पर योजना से न ही कार्यशाला बनी हुई है और न ही हथकरघा।
इसी प्रकार मुबारकपुर के मोहल्ला पुरा बाग निवासी ताहिरा जोहरा और दिलबर आली को दो पावरलूम लगवाने व कार्यशाला बनवाने के धन स्वीकृति के बाद धन खाते में भेजा गया है। लेकिन कोई काम धरातल पर नहीं दिख रहा है। इस तरह सैकड़ों लोगों को योजनाओं का लाभ से लाभान्वित किया गया है ।इस बाबत जानकारी करने पर पता चला कि योजनाओं से संबंधित करने के लिए फार्म भरने के लिए पहले दस हजार रुपए लिया गया और जब धन खाते में आया तो नया पावरलूम लगवाने के नाम पर बिचौलिए धन वसूल कर रहे हैं।हालत यह है कि लाभार्थी लाचार है बिचौलिए के आगे।इस सम्बन्ध में एडीआइ म ऊ अरविंद सिंह ने बताया कि शिकायत इस तरह की मिल रही है जांच कर दोषी के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।