Mahakumbh 2025 : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज महाकुंभ में आज से मंत्रियों का आना शुरू हो जाएगा। बुधवार को सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में प्रयागराज में मंत्रिपरिषद की बैठक होगी। जिसमें प्रदेश भर के कई प्रस्ताव पारित होंगे। मंत्रिपरिषद की यह बैठक संगम तट पर अरैल स्थित अस्थायी सर्किट हाउस त्रिवेणी संकुल में होगी।
बता दें कि मंत्रिपरिषद की बैठक पहले परेड मैदान स्थित प्रयागराज मेला प्राधिकरण के इंटीग्रेटेड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर में होनी थी लेकिन श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी न हो इसलिए बैठक को त्रिवेणी संकुल में स्थानांतरित कर दिया गया है। इस बैठक में सभी 54 कैबिनेट, स्वतंत्र प्रभार व राज्य मंत्री को आमंत्रित किया गया है।
बुधवार को सीएम योगी प्रयागराज कुंभ जाएंगे। दोपहर 12 बजे बैठक शुरू होगी। इस बैठक में काशी, प्रयाग, अयोध्या, चित्रकूट व विंध्याचल का धार्मिक सर्किट भी प्रमुख प्रस्तावों में से एक है। गंगा और यमुना पर ब्रिज तथा बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के विस्तार की परियोजना भी प्रस्तावित में शामिल हो सकती है।