बेटियों को दोस्त बनाएं नहीं तो बेटी सूटकेस में 36 टुकड़ों में मिलेगी – कुमार विश्वास

आगरा। कवि कुमार विश्वास एक बार फिर अपने बयान को लेकर चर्चाओं में हैं. उत्तर प्रदेश स्थित आगरा में राम कथा के दौरान रविवार को कवि कुमार विश्वास ने ऐसा कुछ कह दिया जिससे वह सुर्खियों में आ गए हैं। कथा के दौरान कुमार विश्वास ने ये भी कहा कि, ‘मैं ये सब कह देता हूं, इसलिए सीमापार से धमकी मिलती है। आजकल बच्चे छोटी-छोटी बातों पर सुसाइड कर लेते हैं। आईफोन नहीं दिलाया तो सुसाइड कर लिया, आईआईटी में फेल हुए तो सुसाइड कर लिया। यह सब इसलिए है क्योंकि उन्हें अपने आप पर भरोसा नहीं है. मां-बाप पर, दोस्त पर भरोसा नहीं है।’

दरअसल रविवार, 19 जनवरी को उत्तर प्रदेश के आगरा में राम कथा का आयोजन हुआ था, इस दौरान कवि कुमार विश्वास ने देशभर के पैरेंट्स को सलाह दी। रामकथा के दूसरे दिन कवि कुमार विश्वास ने कहा , मैं अक्सर बच्चियों से कहता हूं कि जो  पिता से अपना दुख कह सकती हैं, उनका कोई गलत इस्तेमाल नहीं कर सकता। सभी पिता से कहता हूं कि बेटियों को दोस्त बनाएं, उनको कंधा दीजिए। नहीं तो कोई और कंधा दे देगा, इसके बाद बेटी सूटकेस में 36 टुकड़ों में मिलेगी।

अपने बयानों के कारण चर्चाओं में रहेते हैं कुमार विश्वास –

कवि कुमार विश्वास ने आगरा में चल रही राम की कुछ तस्वीरें भी अपने एक्स हैंडल शेयर की हैं। स्वीरें शेयर कर कुमार विश्वास ने लिखा कि, “कल आगरा में अपने-अपने राम ऊर्जा-सत्र के प्रथम दिवस पर हज़ारों की संख्या में उपस्थित होकर हमारे राघवेंद्र सरकार के गुण-स्तवन की सार्थकता को शतगुणित करने के लिए आप सभी आस्थावानों का अनंत आभार। द्वितीय दिवस पर आप सबकी सपरिवार उपस्थिति पुनः प्रार्थित व प्रतीक्षित है।”

इससे पहले कवि कुमार विश्वास ने मेरठ में एक कार्यक्रम में कहा था कि, “अपने बच्चों को सीता जी के बहनों और भगवान राम के भाइयों के नाम बताते रहिए। कही ऐसा ना हो कि आपके घर का नाम रामायण हो लेकिन आपकी श्रीलक्ष्मी को कोई और उठाकर ले जाए।” हालांकि कुमार विश्वास के इस बयान को टीएमसी सांसद शत्रुघन सिन्हा से जोड़कर देखा गया था।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें