लखीमपुर खीरी। मितौली थाना क्षेत्र के गांव संडिलवा गांव में बने पंचायत भवन के बंद कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला युवक का शव परिवार का रो रो कर बुरा हाल,परिवार के लोगों ने बताया की शैलेंद्र पांच दिनो से घर से गायब था जिसकी खोजबीन आसपास के क्षेत्र में की गई।
लेकिन उसका कहीं भी पता नहीं चला सोमवार को दिन के लगभग 1:00 बजे के समय मृतक का भाई जितेंद्र सिंह पंचायत भवन की तरफ गया जहां पर पीछे की खिड़की खुली मिली जिसमें झांक कर देखा तो शैलेंद्र सिंह 28 का शव जमीन पर पड़ा दिखाई दिया,जिसकी सूचना परिवारी जनों को दी गई।
परिवार के लोगों के साथ गांव के अन्य लोग भी मौके पर पहुंचे जहां पर सभी ने देखा पंचायत भवन के मुख्य दरवाजे पर ताला बंद था लेकिन पीछे की खिड़की खुली पाई गई ,शव के पास में मृत युवक का मोबाइल फोन भी रखा मिला है। संडिलवा ग्राम प्रधान दिलीप सिंह तोमर ने बताया कि पंचायत भवन का ताला कभी कभी खुलता है प्रति दिन नहीं जब पंचायत सहायक को ग्राम सभा संबंधित काम होता तब ताला खोला जाता है अन्य समय में बंद रहता है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक शैलेन्द्र सिंह ने दो विवाह किए थे पहली वाली पत्नी का एक छोटा बेटा है शैलेन्द्र के आपसी पति पत्नी के विवाद में पहले वाली पत्नी शैलेन्द्र को छोड़ कर चली गई थी। उसके बाद दूसरी सादी किया जिसे अभी कोई संतान न थी।मृतक अपने पीछे एक बेटा व पत्नी छोड़ गया। प्रभारी निरीक्षक मितौली राजू राव ने बताया शव को कब्जे में लेकर पी एम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया गया है ,पी एम रिपोर्ट आने के बाद स्थिती स्पष्ट हो जाएगी।