मुरादाबाद। थाना पाकबड़ा पुलिस ने सोमवार को गैंगस्टर एक्ट के आरोपित की 14 लाख रुपये कीमत की संपत्ति कुर्क की है। पाकबड़ा थाना क्षेत्र के रतनपुर कलां गांव निवासी राशिद के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में केस दर्ज किया गया था।
इसके अलावा राशिद के खिलाफ आठ मुकदमे दर्ज हैं। आरोपित की संपत्ति कुर्क करने के लिए पुलिस ने रिपोर्ट बनाकर उच्च अधिकारियों के जरिये जिला प्रशासन को भेजी थी। जिलाधिकारी अनुज सिंह से संपत्ति कुर्क की अनुमति मिलने के बाद पुलिस ने सोमवार को कार्रवाई की। थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि राशिद के 68.25 वर्ग मीटर के मकान को कुर्क किया, जिसकी कीमत 14 लाख रुपये है।