मिर्जापुर : सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित करने के लिए चलाए जा रहे निरंतर चेकिंग अभियान के दौरान मीरजापुर रेलवे स्टेशन और ट्रेन में अवैध वेंडिंग करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की है। इस अभियान में प्लेटफॉर्म संख्या 3 और ट्रेन नंबर 12802 में बिना अधिकार पत्र के खाद्य सामग्री बेचते हुए 5 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया।
प्लेटफॉर्म नंबर 3 पर सुबह 8 बजे दो व्यक्तियों को अवैध वेंडिंग करते हुए पकड़ा गया। इसके अलावा, ट्रेन नंबर 12802 में तीन व्यक्तियों को बिना किसी वैध अनुमति के खानपान सामग्री बेचते हुए पाया गया। पूछताछ के दौरान इन सभी ने स्वीकार किया कि वे लालचवश बिना अधिकार पत्र के यह कार्य कर रहे थे।
गिरफ्तार सतीश कुमार यादव निवासी थानी पट्टी, थाना विंध्याचल, अखिलेश यादव निवासी तीलई मवाद, थाना विंध्याचल, मोहम्मद सारिक निवासी जामा मस्जिद रोड, पूरब सराय, थाना कोतवाली, जिला गया, बिहार, विनोद सिंह निवासी ग्राम मोतीपुर, थाना उमरी, जिला भिंड, मध्य प्रदेश, मोहम्मद तफसीर निवासी ग्राम पीर बीघा, थाना चाकद, जिला गया, बिहार के खिलाफ आरपीएफ पोस्ट मीरजापुर पर समुचित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया। जांच अधिकारी उपनिरीक्षक मनोज कुमार पांडेय ने बताया कि अभियुक्तों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है।
अभियान की प्रगति
मीरजापुर स्टेशन पर जनवरी माह में अब तक 36 अवैध वेंडरों का चालान किया जा चुका है। रेलवे प्रशासन का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा ताकि यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो और अवैध गतिविधियों पर लगाम लगाई जा सके। रेलवे सुरक्षा बल का यह कदम यात्रियों की सुरक्षा और स्वच्छता सुनिश्चित करने की दिशा में एक सराहनीय प्रयास है।