कोहरे की धुंध में गांजे की तस्करी, धरे गए तीन तस्कर

उत्तर प्रदेश के बहराइच में कोहरे की धुंध में छिपकर तस्करों ने गांजे की तस्करी का नया रास्ता खोज लिया है। ये तस्कर जंगली रास्तों से भारी मात्रा में मादक पदार्थ लेकर जा रहे थे। सोमवार को पुलिस ने मोतीपुर में दो अलग-अलग जगह से तीन तस्कर गिरफ्तार किए हैं। पुलिस ने तस्करों के पास से भारी मात्रा में मादक पदार्थ बरामद किया है।

सोमवार को SSB व पुलिस की संयुक्त टीम ने भारत नेपाल सीमा स्थित बस्थाना गांव से 11 ग्राम स्मैक के साथ एक तस्कर गिरफ्तार किया है। साथ ही बहराइच जिले के मोतीपुर के बेलहन तिराहे से दो तस्कर पकड़े गए हैं। इन दोनों अभियुक्तों के पास से पुलिस ने 11.5 मिली गांजा बरामद किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों पर पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें